विश्व कप 2023: अभ्यास मैचों का कार्यक्रम हुआ जारी, इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा भारत
क्या है खबर?
इस साल 5 अक्टूबर से भारत में वनडे प्रारूप में विश्व कप खेला जाना है, जिसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (23 अगस्त) को अभ्यास मैचों का कार्यक्रम जारी किया है।
29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कुल 10 अभ्यास मैच खेले जाएंगे। ये मुकाबले गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम और तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशल स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
भारत
नीदरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम
मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले अभ्यास मैच में गत विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम से भिड़ेगी।
यह मुकाबला 30 सितंबर को गुवाहटी में खेला जाएगा। इसके बाद भारत अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगा। यह मैच 3 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
2 बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।
कार्यक्रम
ऐसा है अभ्यास मैचों का पूरा कार्यक्रम
29 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, गुवाहाटी
29 सितम्बर: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, तिरुवनंतपुरम
29 सितंबर: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, हैदराबाद
30 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड, गुवाहाटी
30 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, तिरुवनंतपुरम
2 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, गुवाहाटी
2 अक्टूबर: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, तिरुवनंतपुरम
3 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, गुवाहाटी
3 अक्टूबर: भारत बनाम नीदरलैंड, तिरुवनंतपुरम
3 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैदराबाद
कार्यक्रम
5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलने वाली हैं। इनमें मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम समेत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं।
विश्व कप के सभी मुकाबले 10 जगहों पर खेले जाएंगे। इन स्थानों में अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं।
मेजबानी
पिछले 3 बार से मेजबान जीत रहे विश्व कप
पिछले 3 विश्व कप से मेजबान टीम जीत रही है। इसकी शुरुआत भारतीय टीम ने साल 2011 में की, जब उन्होंने श्रीलंका को फाइनल में हराकर दूसरी बार विश्व विजेता बने।
साल 2015 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया था। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया और चैंपियन बने।
साल 2019 का विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया और इसे इंग्लैंड ने जीता। फाइनल मुकाबले में एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम को हार मिली।