Page Loader
इंडिया-A ने न्यूजीलैंड-A को दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में चार विकेट से हराया
पृथ्वी शॉ (77) ने तूफानी पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दी। (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

इंडिया-A ने न्यूजीलैंड-A को दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में चार विकेट से हराया

Sep 25, 2022
04:33 pm

क्या है खबर?

चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल वनडे मुकाबले में इंडिया-A ने न्यूजीलैंड-A को चार विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और वे 47 ओवर में केवल 219 रन ही बना सकी। इंडिया ने 34 ओवर में छह विकेट खोकर 222 बनाते हुए लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। बता दें, पहला मैच भी इंडिया-A ने जीता था। आइये जानते हैं मैच से जुड़ी खास जानकारी।

कीवी बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल में खोए विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 13वें ओवर तक दो विकेट गंवा दिए थे। रचिन रवींद्र (61) और जोए कार्टर (72) ने अच्छी पारियां खेलकर टीम को संभालने का प्रयास किया। इन दोनों के आउट होते ही फिर न्यूजीलैंड टीम पटरी से उतर गई और लगातार विकेट खोती रही। क्लीवर (6), कप्तान रोबर्ट (0), ब्रूस (10), रिपन (10) और बीक (4) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

हैट्रिक

कुलदीप यादव का कमाल

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने मैच में हैट्रिक सहित चार विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़कर रख दी। यादव ने 47वें ओवर की चौथी (बीक), पांचवीं (वॉकर) और छठवीं गेंद (डफी) पर लगातार तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। भारत की ओर से ऋषि धवन और राहुल चाहर के खाते में दो-दो विकेट आए। राज बावा ने एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

भारतीय बल्लेबाजी

पृथ्वी शॉ की शानदार बल्लेबाजी

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और रुतुराज गायकवाड़ ने 82 रन जोड़े। रुतुराज (30) 11वें ओवर में बीक का शिकार बने। पृथ्वी ने मात्र 48 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्कों के सहारे 77 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन (37) और शार्दुल ठाकुर (25*) ने उपयोगी पारी खेली। वहीं रजत पाटीदार (20) और तिलक वर्मा (0) जल्दी आउट हो गए।

सीरीज जीत

इंडिया-A ने जीती सीरीज

संजू सैमसन की कप्तानी में भारत ने दूसरा अनऑफिशियल वनडे मैच जीतने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले पहले वनडे में भारत ने कीवी टीम को सात विकेट से हराया था। इससे पहले भारत ने तीन अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज में भी 1-0 से जीत दर्ज की थी। शुरुआती दो मैच ड्रॉ रहे थे और तीसरा मैच मेजबान टीम ने 113 रनों से जीता था।