Page Loader
भारत बनाम पाकिस्तान: इफ्तिखार अहमद ने जमाया दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
इफ्तिखार अहमद ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

भारत बनाम पाकिस्तान: इफ्तिखार अहमद ने जमाया दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

Oct 23, 2022
02:57 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने भारत के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के अहम मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमाया है। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। शुरुआत झटके लगने के बाद टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे वक्त में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत किया। उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आइये जानते हैं इफ्तिखार की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।

पारी

ऐसी रही इफ्तिखार की पारी

कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (4) के जल्दी आउट होने के बाद इफ्तिखार को जल्दी बल्लेबाजी के लिए मैदान में आना पड़ा। उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 34 गेंदों में ही 51 रन ठोक दिए।इस पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के भी जमाए। इफ्तिखार ने तीसरे विकेट के लिए शान मसूद के साथ 50 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी की।

अक्षर बनाम इफ्तिखार

अहमद ने अक्षर पटेल के ओवर में जड़े तीन छक्के

शुरुआत में तो इफ्तिखार ने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन मैदान में जमने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए। इफ्तिखार ने पारी का 12वां ओवर फेंकने आए अक्षर पटेल पर जमकर धावा बोला। उन्होंने पटेल के ओवर की पहली बॉल पर डीम मिडविकेट क्षेत्र में, तीसरी बॉल पर लॉन्ग ऑन क्षेत्र और चौथी बॉल पर लॉन्ग ऑफ क्षेत्र में छक्का जड़ दिया। इस ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 21 रन बटोरे।

करियर

ऐसा है इफ्तिखार का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर

2016 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले इफ्तिखार ने अब तक 37 मुकाबले खेले हैं। 30 पारियों में उन्होंने 28.14 की औसत के साथ 591 रन बनाए हैं। 32 वर्षीय यह खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। इस फॉर्मेट में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 127.37 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 43 चौके और 21 छक्के भी लगाए हैं।