युजवेंद्र चहल को भारत की टेस्ट टीम में होना चाहिए- ग्रीम स्वान
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खासे सफल हुए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि, वह अब तक कोई टेस्ट नहीं खेल सके हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि चहल को टेस्ट टीम में होना चाहिए। स्वान ने कहा कि अगर वह चयनकर्ता होते तो उन्हें सीधे टेस्ट टीम में जगह देते। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
मैं चहल को सीधे टेस्ट टीम में रखता- स्वान
60 टेस्ट में 255 विकेट लेने वाले स्वान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैं युजी (चहल) से कहता क्या आप भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहते हैं? अगर वह तैयार होते तो मैं उन्हें सीधे टीम में रखूंगा।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और मेरी राय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर। वह बहुत मुश्किल परिस्थितियों में लेग-स्पिन गेंदबाजी करते हैं, खासकर जब ओस पड़ी हो, तब भी उनका नियंत्रण अविश्वसनीय है।"
चहल जैसे गेंदबाजों के खेलने से रोचक होगा टेस्ट क्रिकेट- स्वान
स्वान का मानना है कि चहल समेत कुछ खिलाड़ियों को वनडे और टी-20 प्रारूप तक ही सीमित मान लिया जाता है जबकि इन खिलाड़ियों को टेस्ट में आजमाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "मुझे कहना चाहिए कि युजी वनडे और टी-20 क्रिकेट के सबसे अच्छे स्पिनर है। हम नहीं जानते कि वह टेस्ट क्रिकेट में कितने सफल हो सकते हैं। कुछ क्रिकेटरों को सफेद गेंद तक ही सीमित मान लिया जाता है, जबकि इनके टेस्ट खेलने से क्रिकेट और रोचक होगा।"
ऐसा रहा है चहल का अंतरराष्ट्रीय करियर
चहल ने अब तक 61 वनडे में 27.44 की औसत से 104 विकेट लिए हैं। इस बीच वह दो, फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं। वहीं 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 24.66 की औसत से 75 विकेट लिए हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। चहल एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पांच से अधिक विकेट (6/25) लेने वाले इकलौते भारतीय स्पिनर हैं।
31 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं चहल
चहल हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 33.21 की औसत से 84 विकेट चटकाए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन देकर छह विकेट लेना रहा है।