Page Loader
आकाश चोपड़ा ने एशिया कप टीम चयन पर उठाए सवाल, बोले- मोहम्मद शमी को भूल गए
मोहम्मद शमी को नहीं मिली टी-20 में जगह

आकाश चोपड़ा ने एशिया कप टीम चयन पर उठाए सवाल, बोले- मोहम्मद शमी को भूल गए

Aug 09, 2022
12:52 pm

क्या है खबर?

आगामी 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते सोमवार को टीम का ऐलान किया है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण टीम में नहीं चुने गए हैं। इनकी गैर मौजूदगी के बावजूद भी मोहम्मद शमी का चयन टीम में नहीं हुआ है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शमी के टीम में नहीं चुने जाने पर सवाल उठाए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

बयान

शमी के बारे में हर कोई क्यों भूल गया है- आकाश

डिज्नी+ हॉटस्टार पर एशिया कप की टीम चयन पर चर्चा करते हुए आकाश ने कहा, "मोहम्मद शमी के बारे में हर कोई क्यों भूल गया है यह मेरे समझ से परे है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके IPL के आंकड़े बहुत अच्छे हैं।" उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि अगर यह आवेश खान और मोहम्मद शमी के बीच की दौड़ थी, तो मैं अपनी आखें बंद करके शमी के साथ जाऊंगा।"

बयान

कुलदीप के चयन न होने पर भी आकाश ने पूछे सवाल

इसके अलावा आकाश का मानना है कि कुलदीप यादव को भी भारतीय दल में शामिल किया जाना चाहिए था, जो हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते दिखे थे। आकाश ने इस बारे में कहा, "आवेश के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी को नई गेंद से मौका दिया जाना चाहिए था। मुझे रवि बिश्नोई से भी कोई समस्या नहीं है, लेकिन कुलदीप यादव का चयन क्यों नहीं हुआ।"

IPL 2022

शमी ने IPL 2022 में किया था अच्छा प्रदर्शन

शमी इस समय टेस्ट टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं लेकिन टी-20 क्रिकेट में फिलहाल भारत की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। वह आखिरी बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में टी-20 विश्व कप 2021 में खेलते हुए दिखे थे। हालांकि, IPL 2022 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। शमी ने IPL के पिछले सीजन में 16 मैचों में 24.40 की औसत और 8.00 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए थे।

भारतीय टीम

राहुल, कोहली और चाहर की हुई वापसी

एशिया कप 2022 के लिए कोहली और राहुल की वापसी हुई है। कोहली पिछली कुछ सीरीज से आराम कर रहे थे जबकि राहुल फिटनेस कारणों से टीम से बाहर चल रहे थे। दीपक चाहर को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी चुना गया है। उनके अलावा अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर दो अन्य रिजर्व खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाजों में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ युवा अर्शदीप सिंह और आवेश खान का चयन हुआ है।

जानकारी

एशिया कप के लिए ऐसी है भारतीय टीम

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। स्टैंडबाई: अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर।