कोहली ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया है सर्वोच्च स्कोर, जानिए अन्य खिलाड़ियों का हाल
आगामी एशिया कप क्रिकेट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 20 अगस्त से होगी और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएग। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। इस बार एशिया कप एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर (183) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
मीरपुर में विराट ने बनाए थे रन
कोहली ने 18 मार्च, 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में 148 गेंदों पर 183 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का जड़ा था। वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर (179), तीसरे पर एलेक्स हेल्स (171), चौथे पर ब्रायन लारा (156, 153) और एरोन फिंच (153), 5वें पर रहमानुल्लाह गुरबाज (151) और छठे पर महेंद्र सिंह धोनी (148) हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 13 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 275 वनडे की 265 पारियों में अब तक 12,898 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट की औसत 57.32 की और स्ट्राइक रेट 93.62 की रही है। एकदिवसीय में वह 65 अर्धशतक और 46 शतक भी लगा चुके हैं।