बारिश के कारण नहीं खेला जा सका तीसरा टी-20, भारत ने 2-0 से जीती सीरीज
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के डबलिन में खेले जाने वाला सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
लगातार बारिश के चलते टॉस भी संभव नहीं हो सका और मैच रद्द कर दिया गया।
इसके साथ ही भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेलते हुए टी-20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया है।
इस सीरीज में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
सीरीज
भारत ने इस तरह से जीती सीरीज
पहले टी-20 मैच में भी बारिश का व्यवधान देखने को मिला था। हालांकि, डक वर्थ लुईस नियम (DLS) नियम की मदद से भारत ने 2 रन से नजदीकी जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त हासिल की थी।
दूसरे टी-20 में भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हराकर अजेय बढ़त हासिल की थी। डबलिन में खेले गए उस मैच में जीत के लिए मिले 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम 152 रन ही बना सकी थी।
अर्शदीप
सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने अर्शदीप
दूसरे टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एंड्रयू बालबर्नी का विकेट लेते ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए था। उन्होंने 33 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 41, भुवनेश्वर कुमार ने 50 और हार्दिक पांड्या ने 57 पारियों में अपने 50 विकेट पूरे किए थे।
बालबर्नी
बालबर्नी ने पूरे किए अपने 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन
बालबर्नी ने सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी (72) खेलते हुए एक अहम उपलब्धि हासिल की थी।
दरअसल, उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2,000 रन पूरे किए और वह आयरिश टीम की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे।
बालबर्नी खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने कप्तान पॉल स्टर्लिंग (3,408) के बाद ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे आयरिश खिलाड़ी बने थे।
बुमराह
भारत से तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बुमराह
बुमराह ने सीरीज में कुल 4 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने दूसरे टी-20 मैच के दौरान विकेटों के मामले में हार्दिक पांड्या (73) को पीछे छोड़ दिया।
बुमराह ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 62 मैचों में 19.66 की औसत और 6.55 की इकॉनमी रेट के साथ 74 विकेट लिए हैं।
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की ओर से उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ युजवेंद्र चहल (96) और भुवनेश्वर कुमार (90) ने लिए हैं।
टी-20 सीरीज
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ जीती अपनी तीसरी टी-20 सीरीज
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी तीसरी टी-20 सीरीज जीती है। इससे पहले 2022 में और 2018 में भारत ने आयरिश टीम के विरुद्ध सीरीज जीती हैं।
अब तक दोनों टीमें 7 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई हैं और सभी में भारत ने जीत हासिल की है।
बता दें कि आयरलैंड की सरजमीं पर भारत ने 6 टी-20 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।