एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेला जाएगा मुकाबला- रिपोर्ट
एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होगा और पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच होगा। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 13 मैच
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे, पाकिस्तान को ग्रुप-A में भारत और नेपाल के साथ रखा गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम, बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप-B में रहेंगी। प्रत्येक ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर-4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी और इस चरण से शीर्ष 2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि टूर्नामेंट के ठीक बाद वनडे विश्व कप का आयोजन होना है।
पाकिस्तान के 2 शहरों में होंगे मैच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जो पहला मॉडल तैयार किया गया था उसमें पाकिस्तान को सिर्फ 1 शहर में 4 मैचों की मेजबानी करनी थी। हालांकि, इस महीने नए अध्यक्ष जका अशरफ के नेतृत्व में नए PCB प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद मुल्तान को दूसरे आयोजन स्थल के रूप में जोड़ा गया है। ड्राफ्ट शेड्यूल में मुल्तान को केवल शुरुआती मैच की मेजबानी करनी है, जबकि लाहौर में 3 मैच और एक सुपर-4 मैच आयोजित किए जाएंगे।
बांग्लादेश और श्रीलंका के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे
बांग्लादेश 3 सितंबर को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी और उसके बाद 5 सितंबर को गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच खेला जाएगा। भारतीय फैंस एशिया कप के मुकाबलों को हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन PCB द्वारा प्रस्तावित 'हाइब्रिड मॉडल' पर ही किया जाएगा। पाकिस्तान 15 साल बाद अपने देश में एशिया कप का आयोजन करने जा रहा है। इससे पहले साल 2008 में वहां एशिया कप खेला गया था।
किस टीम ने कितनी बार जीती है ट्रॉफी?
एशिया कप का आयोजन अब तक 15 बार किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। वह साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में चैंपियन बने थे। श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वह 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में चैंपियन बने थे। पाकिस्तान की टीम 2 बार (साल 2000 और 2012) में इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल रही थी।