RCB पर फूटा युजवेंद्र चहल का गुस्सा, कहा- 8 साल खेला, एक कॉल तक नहीं आया
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी में बड़े बदलाव देखने को मिले थे।
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया, लेकिन युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था। चहल 2014 से RCB का हिस्सा थे।
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर चहल ने खुलासा किया कि RCB ने यह भी वादा किया था कि वे उन्हें नीलामी में वापस खरीद लेंगे।
बयान
विराट कोहली ने भरोसा जताया- चहल
चहल ने कहा, "मैं वहां 8 साल तक खेला। RCB में प्रदर्शन करने से ही मुझे भारतीय टीम में जगह मिली। पहले मैच से ही विराट भैया ने मुझ पर भरोसा दिखाया।"
उन्होंने आगे कहा, "बहुत सारी अफवाहें आईं, जैसे मैंने बहुत बड़ी रकम मांगी। मैंने उस समय स्पष्ट किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं था। मैं जानता हूं कि मैं किस चीज का हकदार हूं। सबसे खराब चीज थी कि मुझे RCB से एक कॉल तक नहीं आया।"
बयान
RCB के लिए चहल ने 114 मैच खेले
चहल ने कहा, "उन्हें बात तो करनी चाहिए थी। मैंने उनके लिए 114 मैच खेले। उन्होंने मुझसे वादा किया कि वे नीलामी में मेरे लिए हर संभव कोशिश करेंगे। मैंने कहा, ठीक है। जब मुझे वहां नहीं चुना गया तो मुझे बहुत गुस्सा आया। मैंने उन्हें 8 साल दिए, चिन्नास्वामी मेरा पसंदीदा मैदान था। मैंने RCB के कोचों से बात नहीं की।"
चहल ने 145 IPL मुकाबलों में 21.69 की औसत और 7.67 की इकॉनमी से 187 विकेट लिए हैं।