वेस्टइंडीज बनाम भारत: रोहित शर्मा का बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार रहा है प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी में शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 221 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस धाकड़ खिलाड़ी ने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े। रोहित का यह 10वां टेस्ट शतक रहा और सलामी बल्लेबाज के रूप में यह उनका 7वां शतक रहा। आइए बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित का कमाल प्रदर्शन
रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज 24 टेस्ट मैचों में 52.83 की शानदार औसत से 1,955 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। रोहित के बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने के बाद से केवल श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने (2,142) ने ओपनिंग करते हुए उनसे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस अवधि में करुणारत्ने ने 7 शतक और 10 अर्धशतक जमाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
मध्यक्रम में खेलते हुए रोहित के आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में स्थापित होने से पहले रोहित ने कई क्रमों पर बल्लेबाजी की। एक गैर-सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीय कप्तान ने 27 टेस्ट मैचों में 39.62 की औसत से 1,585 रन बनाए हैं। इसमें उनके 3 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं। विशेष रूप से, इनमें से 2 शतक 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ उनकी पहली टेस्ट सीरीज में आए थे। इसके बाद उनका अगला शतक 4 साल बाद आया।
घर में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित का प्रदर्शन
घरेलू मैदानों पर रोहित ने 15 टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में 58.71 की औसत से 1,233 रन बनाए हैं। घरेलू धरती पर कम से कम 1,200 टेस्ट रन के साथ उनका औसत सलामी बल्लेबाजों में चौथा सबसे अधिक है। अवे टेस्ट (विपक्षी टीम का घरेलू मैदान) में उन्होंने ओपनिंग करते हुए 7 टेस्ट मैचों में 600 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान ने 2 तटस्थ टेस्ट मैचों में 30.50 की औसत से 122 रन बनाए हैं।
रोहित के ओवरऑल टेस्ट करियर पर एक नजर
36 वर्षीय रोहित शतकीय पारी के दौरान 3,500 रन का आंकड़ा छूने वाले 20वें भारतीय बल्लेबाज भी बने। टेस्ट क्रिकेट में वह अब तक 51 टेस्ट मैचों में 45.97 की शानदार औसत और 55.77 की स्ट्राइक रेट से 3,540 रन बना चुके हैं। 212 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने टेस्ट में वह 10 शतक के अलावा 14 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। टेस्ट में उनका एकमात्र दोहरा शतक (212) 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था।