वनडे विश्व कप 2023 का कार्यक्रम हुआ जारी, भारत-पकिस्तान मैच 15 अक्टूबर को
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
टूर्नामेंट 05 अक्टूबर को शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब पूरा विश्व कप भारत की सरजमीं पर खेला जाएगा।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
टीमें
ये टीमें खेलती हुईं आएंगी नजर
विश्व कप में 10 टीमों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे। भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ये 8 टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के क्वालीफाई कर चुकी है।
बाकी की 2 टीमों का फैसला जिम्बाब्वे में खेले जा रहे विश्व कप क्वालीफायर्स टूर्नामेंट से होगा। इस टूर्नामेंट में USA, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, UAE और जिम्बाब्वे की टीमें खेल रही हैं।
विश्व कप शुरू होने में 100 दिन से भी कम समय है।
फॉर्मेट
इस फॉर्मेट में खेला जाएगा विश्व कप
वनडे विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। लीग स्टेज के दौरान सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेगी। यानी एक टीम कुल 9 मैच खेलती हुई नजर आएगी।
इसके बाद इस राउंड की शीर्ष 4 टीमें नॉक-आउट के लिए क्वालीफाई करेगी। उनके बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
सेमीफाइनल मुकाबलों को जीतने वाली टीम फाइनल के दौरान आपस में भिड़ेंगी। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए 1-1 दिन रिजर्व दिन रखा गया है।
मैच
कब और कहां खेले जाएंगे भारत के मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान - 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान - 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश - 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड - 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर-2 - 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर-1 - 11 नवंबर, बैंगलोर
फाइनल
कहां खेला जाएगा विश्व कप का फाइनल और सेमीफाइनल?
विश्व कप के सभी मुकाबले 10 जगहों पर खेले जाएंगे। इसमें अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं।
फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तो दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।
पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा। भारतीय टीम ने अपना आखिरी विश्व कप भारत में ही जीता था।
ट्विटर पोस्ट
देखिए शेड्यूल
ICC 2023 World Cup schedule. pic.twitter.com/0ppfXxQgt1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 27, 2023
इतिहास
ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार जीते हैं खिताब
पहली बार वनडे विश्व कप साल 1975 में खेला गया। इंग्लैंड और भारत के बीच पहला मैच हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, उसने 5 बार विश्व कप जीता है। भारत और वेस्टइंडीज 2-2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने में सफल रहे हैं।
इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान ने 1-1 बार खिताब जीता है। भारत साल 1983 में कपिल देव और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।