Page Loader
टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले 18वें पाकिस्तानी गेंदबाज बने शाहीन शाह अफरीदी, जानिए उनके आंकड़े
शाहीन शाह अफरीदी के टेस्ट में 100 विकेट पूरे हुए (तस्वीर: ट्विटर/@cricketpakcompk)

टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले 18वें पाकिस्तानी गेंदबाज बने शाहीन शाह अफरीदी, जानिए उनके आंकड़े

Jul 16, 2023
12:37 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पहली पारी के तीसरे ही ओवर में निशान मदुश्का को सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट कराया। यह उनके टेस्ट करियर का 100वां विकेट था। 7वें ओवर में शाहीन ने कुसल मेंडिस को आगा सलमान के हाथों कैच आउट कराया।

आंकड़े

वसीम अकरम टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी

शाहीन पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 18वें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 26* टेस्ट की 43 पारियों में अब तक 24.53 की औसत और 48.36 की इकॉनमी से 101 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम है। अकरम ने 104 टेस्ट की 181 पारियों में 23.62 की औसत और 2.59 की इकॉनमी से 414 विकेट अपने नाम किए हैं।