एशिया कप 2022: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच में देखने को मिलेंगे ये आपसी बैटल्स
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबलों की शुरुआत 03 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच से हो जाएगी।
अफगानिस्तान ने ग्रुप-B के अपने दोनों मैच जीते हैं, ऐसे में उनकी जीत की लय को तोड़ने के लिए श्रीलंकाई टीम को बेहतर खेल दिखाना होगा।
शनिवार को होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच रोचक बैटल्स देखने को मिल सकती हैं, उन पर नजर डालते हैं।
#1
कुसल मेंडिस बनाम फजलहक फारूकी
कुसल मेंडिस अपने दिन पर किसी भी आक्रमण को धराशायी कर सकते हैं।
उन्होंने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ इसकी गवाही दी थी। उन्होंने अपने पिछले मैच में 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी।
हालांकि, उन्हें फजलहक फारूकी से कड़ी चुनौती मिल सकती है, जो शानदार लय में चल रहे हैं और नई गेंद से विकेट चटकाते हैं।
#2
मुजीब उर रहमान बनाम चरित असलंका
मुजीब उर रहमान इस टूर्नामेंट में शानदार रहे हैं। उन्होंने अब तक दो मैचों में आठ की औसत से पांच विकेट लिए हैं। फिलहाल उनकी फिरकी गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा है।
स्पिन के काबिल खिलाड़ी चरित असलांका मुजीब का मुकाबला कर सकते हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में स्पिनरों के खिलाफ असलांका ने 27.33 की औसत और 120.00 की स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की है। ऐसे में मुजीब के खिलाफ असलांका की गेंदबाजी दिलचस्प रहने वाली है।
#3
राशिद खान बनाम दासुन शनाका
अफगानिस्तान को राशिद खान से बड़ी उम्मीदें होंगी, जो श्रीलंका के मध्य क्रम पर भारी पड़ सकते हैं। उनकी लेगब्रेक और गुगली पढ़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल है।
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने इस साल 13 मैचों में लगभग 40 की औसत से 353 रन बना लिए हैं। उन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 45 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में संभावना है कि राशिद और शनाका मिडिल ओवर्स में आमने-सामने होंगे।
#4
नजीबुल्लाह जादरान बनाम वानिंदु हसरंगा
नजीबुल्लाह जादरान आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंदों में 43* रन बनाकर खुद को साबित किया है। वह स्पिनर के खिलाफ बड़े हिट लगाना पसंद करते हैं।
वहीं श्रीलंका के पास वानिंदु हसरंगा के रूप में अच्छा लेग स्पिनर मौजूद है। हसरंगा चुनौती को स्वीकार करते हैं।
हसरंगा जादरान के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। ऐसे में जादरान को हसरंगा के सामने सावधान रहना होगा।