जन्मदिन विशेष: 50 साल के हुए शॉन पोलक, जानिए उनके क्रिकेट करियर के रिकॉर्ड्स और आंकड़े
क्या है खबर?
क्रिकेट इतिहास के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी और कॉमेंटेटर शॉन पोलक आज 50 साल के हो गए हैं।
शॉन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू पोलक के बेटे और महान बल्लेबाज ग्रीम पोलक के भतीजे हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक बार साल 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की नॉकआउट ट्रॉफी जीती है। शॉन उस टीम का हिस्सा थे।
आइए उनके रोचक आंकड़े और क्रिकेट रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैँ।
करियर
दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
शॉन टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए 400 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 2 गेंदबाजों ने 400 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। डेल स्टेन ने 93 टेस्ट में 439 विकेट झटके हैं।
शॉन ने 108 टेस्ट मैच की 202 पारियों में 23.11 की औसत और 2.39 की इकॉनमी से 421 विकेट लिए हैं।
इस दिग्गज खिलाड़ी ने 16 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं।
बल्लेबाजी
टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक भी लगा चुके हैं शॉन
शॉन बल्लेबाजी भी कमाल की करते थे। उन्होंने 108 टेस्ट की 156 पारियों में 32.31 की औसत और 52.52 की स्ट्राइक रेट से 3,781 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 111 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। वह 39 बार नॉटआउट भी रहे हैं।
शॉन ने अपने दोनों शतक 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगाए थे। कोई और बल्लेबाज आज तक 9वें नंबर पर 2 शतक नहीं लगा पाया है।
वनडे
शॉन के वनडे करियर पर एक नजर
शॉन ने पहला वनडे साल 1996 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 303 मुकाबलों में 24.50 की औसत और 3.67 की इकॉनमी से 393 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 6/35 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ वनडे में 12 बार 4 विकेट और 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 26.45 की औसत से 3,519 रन बनाए हैं।
शॉन ने 130 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।
कप्तान
कप्तान के तौर पर कैसा रहा है शॉन का प्रदर्शन
शॉन ने साल 2000 से 2003 तक टेस्ट में कप्तानी की थी। इस दौरान 26 टेस्ट मैचों में से टीम को 14 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा था। इसी तरह 7 मैच ड्रॉ रहे।
वनडे में शॉन ने साल 2000 से 2005 तक टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान टीम ने 95 मैचों में से 59 मुकाबलों में जीत और 29 में हार मिली थी।
3 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा था।
रिकॉर्ड
शॉन के कुछ शानदार रिकॉर्ड
शॉन दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं और इसके साथ ही 3,000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं।
वह दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 300 मेडन ओवर डाले हैं।
पिछले 35 साल में ICC वनडे रैंकिग में उनसे बेहतर रेटिंग पॉइंट (917) किसी भी गेंदबाज का नहीं रहा है। शॉन ICC के हॉल ऑफ फेम का भी हिस्सा हैं।