प्रथम श्रेणी डेब्यू में भी शानदार रहा है यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन, लगाई शतकों की झड़ी
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के यशस्वी जायसवाल ने (डेब्यू मैच) शतक लगाया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं प्रथम श्रेणी के डेब्यू मुकाबलों में भी यशस्वी का प्रदर्शन शानदार रहा है।
साल 2022 में दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ यशस्वी ने 228 रन बनाए थे।
इसके अलावा 2022 में ही इंडिया-A की ओर से डेब्यू मैच में बांग्लादेश-A के खिलाफ उन्होंने 146 रन जड़े थे।
प्रदर्शन
ईरानी ट्रॉफी के डेब्यू मैच बनाए थे 213 और 144 रन
साल 2023 में ईरानी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ यशस्वी ने 213 और 144 रन बनाए थे।
इसके अलावा 2019 में रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था।
पहली पारी में मुंबई के इस बल्लेबाज ने 40 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में यशस्वी ने 2 गेंदों का सामना किया था और वह बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे थे।