Page Loader
एशिया कप 2022: भारत बनाम श्रीलंका मैच में देखने को मिलेंगी ये आपसी बैटल्स
सुपर-4 में आज भारत के सामने होगी श्रीलंका (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशिया कप 2022: भारत बनाम श्रीलंका मैच में देखने को मिलेंगी ये आपसी बैटल्स

Sep 06, 2022
09:45 am

क्या है खबर?

एशिया कप 2022 में आज (06 अगस्त) भारतीय क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका से होगा। श्रीलंका ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया हुआ है जबकि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त मिली है। ऐसे में भारत हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत की राह में वापस लौटने का प्रयास करेगा। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच रोचक बैटल्स देखने को मिल सकती हैं, उन पर नजर डालते हैं।

#1

कुसल मेंडिस बनाम भुवनेश्वर कुमार

कुसल मेंडिस श्रीलंका की मौजूदा टीम में प्रमुख बल्लेबाज हैं और उनके पिछले दो स्कोर 36 (19) और 60 (37) रहे हैं। वह अपनी इस लय को भारत के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे। वह पॉवरप्ले में शानदार शुरुआत दर्ज करने की उम्मीद करेंगे। हालांकि, भारतीय खेमे में भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं, जो पावरप्ले में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और उनके पास मेंडिस को रोकने की योजनाएं भी होंगी।

#2

विराट कोहली बनाम वानिंदु हसरंगा

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों में 60 रन की पारी खेली थी और वह अपनी पुरानी लय में लौटते हुए दिखे हैं। वह पिछले मैच में गेंद को शानदार तरीके से टाइम कर रहे थे, जो भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। उनके सामने लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा चुनौती पेश कर सकते हैं। हसरंगा सटीक लाइन और लेंथ के साथ-साथ अच्छी गुगली करते हैं। ऐसे में दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

#3

भानुका राजपक्षे बनाम युजवेंद्र चहल

भानुका राजपक्षे तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 14 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। टी-20 क्रिकेट में राजपक्षे का लेग स्पिनर के खिलाफ लगभग 40.00 का औसत है। आज के मैच में उनका सामना युजवेंद्र चहल से हो सकता है। फिलहाल चहल कठिन दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन अनुभवी गेंदबाज कभी भी वापसी करने की काबिलियत रखते हैं।

#4

रोहित शर्मा बनाम महेश तीक्षाना

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदों में 28 रनों की तेज पारी खेलकर टूर्नामेंट में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। इस साल उनके बल्लेबाजी औसत में गिरावट आई है और ऑफ स्पिनर के खिलाफ तो भारतीय कप्तान का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम रोहित के सामने महेश तीक्षाना को जिम्मेदारी सौंप सकती है। हालांकि, रोहित जिस कद के खिलाड़ी हैं, उनको रोकना तीक्षाना के लिए आसान नहीं रहने वाला है।