एशिया कप 'हाइब्रिड मॉडल' से सहमत नहीं PCB अध्यक्ष; क्या पकिस्तान के बिना होगा टूर्नामेंट?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कार्यकारी अध्यक्ष जाका अशरफ ने आगामी एशिया कप 2023 के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' को गलत ठहराया है। अशरफ ने PCB के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी के बहुप्रचारित इस मॉडल को सिरे से खारिज कर दिया है। इस मॉडल के तहत एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में संयुक्त रूप से पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला है। आइए पूरे मामले पर एक नजर डालते हैं।
मैं इस मॉडल से सहमत नहीं हूं- अशरफ
अशरफ ने इस ज्वलंत मुद्दे पर अपनी राय प्रकट करते हुए कहा, "पहला बिंदु यह है कि मैंने अतीत में एशिया कप के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' को अस्वीकार कर दिया था क्योंकि मैं इससे सहमत नहीं हूं।" उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के बोर्ड ने फैसला किया था कि इसे पाकिस्तान में आयोजित किया जाना चाहिए। बाद में उन्होंने BCCI के दबाव में अपना निर्णय बदल दिया जो गलत है।"
यह पाकिस्तान के लिए उचित नहीं है- अशरफ
अशरफ ने कहा, "सभी मुख्य मैच पाकिस्तान के बाहर हो रहे हैं। नेपाल और भूटान जैसी टीमें पाकिस्तान में खेलने आ रही हैं। यह पाकिस्तान के लिए उचित नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि बोर्ड ने पहले क्या निर्णय लिया है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन मैं इसकी तह तक जाऊंगा। मैं मामले की जांच करूंगा। पाकिस्तान की भलाई के लिए कम से कम समय में जो भी संभव होगा वह करूंगा।"
भारत-पाकिस्तान की अंतिम द्विपक्षीय सीरीज के दौरान PCB अध्यक्ष थे अशरफ
वर्तमान में काफी कम लोगों को पता है कि पेशे से बैंकर अशरफ पहले भी PCB के अध्यक्ष रह चुके हैं। आखिरी बार जब भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी तब अशरफ PCB के अध्यक्ष थे।
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर फिर गहराएगा संकट
अशरफ की इन कठोर टिप्पणियों से पाकिस्तान की भारत में इसी साल आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में भागीदारी भी अधर में लटक सकती है। अगर पाकिस्तान ACC के सदस्यों की सहमति के बाद हरी झंडी दिखाए गए हाइब्रिड मॉडल से पीछे हटता है तो यह उसके लिए घातक साबित हो सकता है। पाकिस्तान के इस मॉडल को नकारने से BCCI और उसके बीच एक बार फिर से सीधा टकराव भी बढ़ने के आसार हैं।
पाकिस्तान अड़ा तो श्रीलंका में आयोजित हो सकता है टूर्नामेंट- रिपोर्ट
जैसा कि पूर्व में बताया गया कि हाइब्रिड मॉडल को ACC के कार्यकारी सदस्यों ने सहमति से मंजूरी दी थी। अगर अशरफ ने अपना रुख नहीं बदला तो एशिया कप 5 देशों के टूर्नामेंट के रूप में पाकिस्तान के बिना श्रीलंका में आयोजित किया जा सकता है। ACC बोर्ड के एक सदस्य ने इस बारे में बताया, "हाइब्रिड मॉडल को ACC ने स्वीकार कर लिया है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। अशरफ जो चाहें कहने के लिए स्वतंत्र हैं।"
PCB में मचा है घमासान
PCB में पिछले 48 घंटों से चीजें नाटकीय रूप से बदल रही हैं। पहले तो पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने एकाएक अपने पद छोड़ने की घोषणा कर दी। इसके तुरंत बाद ही अशरफ की नियुक्त कर दी गई। सेठी ने पद छोड़ते वक्त कहा था, "मैं आसिफ अली जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद की जड़ नहीं बनना चाहता। ऐसी अस्थिरता और अनिश्चितता बोर्ड के लिए अच्छी नहीं है।"