दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी भारतीय टीम, BCCI ने जारी किया कार्यक्रम
भारतीय क्रिकेट टीम साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में होने वाले इस दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया है। टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर, वनडे सीरीज की 17 दिसंबर से और टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर, 2023 से होगी।
सेंचुरियन में खेला जाएगा पहला टेस्ट
सीरीज का पहला टी-20 10 दिसंबर को डरबन, दूसरा 12 दिसंबर को गकेबरहा में आखिरी टी-20 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इसके अलावा पहला वनडे 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग, दूसरा वनडे 19 दिसंबर को गकेबरहा और आखिरी वनडे 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा। इसके बाद 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच और 3 से 7 जनवरी, 2024 के बीच केप टाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।