Page Loader
पाकिस्तान टीम को झटका, विश्व कप के लिए जगह बदलने के अनुरोध को ICC ने ठुकराया
पाकिस्तान को चेन्नई और बैंगलोर में खेलने में परेशानी थी (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

पाकिस्तान टीम को झटका, विश्व कप के लिए जगह बदलने के अनुरोध को ICC ने ठुकराया

Jun 21, 2023
05:06 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विश्व कप के कुछ मैचों के स्थान में बदलाव के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनुरोध किया था, लेकिन दोनों ने उनके इस अनुरोध को ठुकरा दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप के मेजबान और ICC ने मंगलवार को एक बैठक की और आधिकारिक तौर पर PCB को उनके संयुक्त निर्णय के बारे में सूचित कर दिया। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

मामला

PCB का क्या कहना था?

बाबर आजम की टीम को चेन्नई और बेंगलुरु में खेले जाने वाले मुकाबलों से आपत्ति थी। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चेन्नई में टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से था, जबकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम को बेंगलुरु में खेलना था। PCB ने ICC से इन दोनों स्थानों को बदलने के लिए कहा था। ICC और BCCI का साफ-साफ कहना है कि वह जगह केवल सुरक्षा कारणों में किसी प्रकार की दिक्कत से ही बदली जा सकती है।

बदलाव

पाकिस्तान की टीम क्यों बदलना चाहती थी स्थान?

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है और अफगानिस्तान के पास राशिद खान सहित कई शानदार स्पिनर गेंदबाज हैं। पाकिस्तान चिंतित है कि इससे नॉकआउट में पहुंचने की उसकी संभावना प्रभावित होगी और इसलिए वह बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना चाहता है। इसके अलावा पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में न खेलकर चेन्नई में खेलना चाहता है जहां तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिलने की संभावना है।

वार्मअप

अफगानिस्तान के खिलाफ वार्मअप मैच भी नहीं खेलना चाहता पाकिस्तान 

PCB की तरफ से वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के साथ वॉर्मअप मुकाबलों में भी खेलने से इनकार किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप में किसी गैर एशियाई टीम के साथ अपना वॉर्मअप मैच खेलना चाहती है। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में उनका कहना है कि उनकी तैयारी अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं हो सकती है। इसको लेकर भी उन्होंने ICC को पत्र लिखा है।

कार्यक्रम

ऐसा हो सकता है विश्व कप में पाकिस्तान का कार्यक्रम 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ICC वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कार्यक्रम इस प्रकार हो सकता है: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, 6 अक्टूबर, हैदराबाद पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, 12 अक्टूबर, हैदराबाद पाकिस्तान बनाम भारत, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 20 अक्टूबर, बेंगलुरु पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, 23 अक्टूबर, चेन्नई पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, 27 अक्टूबर, चेन्नई पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, 31 अक्टूबर, कोलकाता पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, 5 नवंबर, बेंगलुरु पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 12 नवंबर, कोलकाता