एशेज 2023 के बारे में अहम बातें और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 16 जून से एशेज सीरीज का आगाज होने वाला है।
पहला मुकाबला इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। 2021-22 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।
ऐसे में इंग्लैंड की टीम के पास बदला लेने का सुनहरा मौका है।
आइए एशेज 2023 के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सबकुछ
क्या है एशेज सीरीज?
एशेज इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बीच खेली जाने वाली एक प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज है और इसका एक बहुत लंबा इतिहास रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में इसे सबसे बड़े प्रतिस्पर्धा टूर्नामेंट के रूप में देखा जाता है।
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों देश एक-दूसरे से भिड़ते हैं। एशेज सीरीज हर 2 साल में कम से कम एक बार इंग्लैंड और एक बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाती है।
शुरुआत
कैसे हुई थी एशेज सीरीज की शुरुआत?
1882 में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के दौरे पर आई थी। पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जब हार मिली, तब इंग्लिश मीडिया ने इसे इंग्लिश क्रिकेट की मौत करार दे दिया।
द स्पोर्ट्स टाइम्स ने एक शोक संदेश छापा, जिसमें लिखा था कि इंग्लिश क्रिकेट का देहांत हो चुका है। अब इसके अंतिम संस्कार के बाद उसकी राख (Ashes) ऑस्ट्रेलिया ले जाई जाएगी।
जब 1883 में इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई तो राख को वापस पाने की कसम खाई थी।
मुकाबले
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर 16 जून से खेला जाएगा।
लंदन में प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 28 जून से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से हेडिंग्ले, लीड्स में होगा। इसके बाद चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में 19 जुलाई से शुरू होगा, जबकि लंदन के केनिंगटन ओवल में पांचवां टेस्ट मैच 27 जुलाई से खेला जाएगा।
तथ्य
उल्लेखनीय तथ्यों पर एक नजर
एशेज इतिहास में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी भी एक सीरीज में पूरे टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।
उनका सर्वश्रेष्ठ परिणाम 1978/79 में आया था। उस समय उन्होंने 5-1 से सीरीज जीती थी।
डॉन ब्रैडमैन की कप्तानी में 1948 की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड दौरे के दौरान एक भी टेस्ट नहीं गंवाया था।
इससे उन्हें 'द इनविंसिबल्स' की उपाधि मिली थी। उन्हें सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम माना जाता है। ब्रैडमैन की टीम ने सीरीज 4-0 से जीती थी।
हेड टू हेड
हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 356 टेस्ट मैच खेले गए है। ऑस्ट्रेलिया को 150 मुकाबलों में जीत मिली है।
इंग्लैंड की टीम ने 110 टेस्ट हारे हैं और 96 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच 99 टेस्ट मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 51 टेस्ट मैच जीते हैं और इंग्लैंड की टीम को 53 मुकाबलों में जीत मिली है।
दबदबा
घर में रहा है इंग्लैंड का दबदबा
पिछले काफी सालों से इंग्लैंड घर में एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा है।
ऑस्ट्रेलिया को 2 दशकों से अधिक समय से इंग्लैंड में एशेज सीरीज में जीत नहीं मिली है।
उन्हें अंतिम सीरीज में जीत जुलाई 2001 में मिली थी जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया था। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2005, 2009, 2013 और 2015 में घर में हराया था। साल 2019 में सीरीज ड्रॉ के साथ समाप्त हुई थी।
रिकॉर्ड
ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वर्तमान समय में एशेज में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 59.68 की औसत से 3,044 रन बनाए हैं।
वह सूची में ब्रैडमैन (5,028), जैक हॉब्स (3,636), एलन बॉर्डर (3,222) और स्टीव वॉ (3,173) से पीछे हैं।
स्मिथ सीरीज के अंत तक दूसरे स्थान पर काबिज हो सकते हैं। एक और शतक बनाकर स्मिथ हॉब्स के एशेज में दूसरे सबसे ज्यादा शतक (12) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।