एशेज 2021-22: पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किए गए सैम बिलिंग्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सैम बिलिंग्स को पांचवे एशेज टेस्ट के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है। दरअसल, इस समय सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान विकेटकीपर जोस बटलर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोटिल हो गए हैं। ऐसे में बिलिंग्स को कवर के तौर पर इंग्लिश टीम में जोड़ लिया गया है। बता दें पांचवा होबार्ट टेस्ट 14 जनवरी से शुरू होना है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
BBL में हिस्सा लेने के चलते ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं बिलिंग्स
बिलिंग्स ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं और बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे थे। वह वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड की टी-20 टीम में चुने गए थे और नेशनल ड्यूटी के चलते BBL छोड़कर स्वदेश लौटने वाले थे। हालांकि, अब वह पांचवें एशेज टेस्ट के बाद सीधे वेस्टइंडीज में अपनी टीम से जुड़ेंगे। ऐसे में 30 वर्षीय बिलिंग्स अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।
ऐसा रहा है बिलिंग्स का क्रिकेटिंग करियर
केंट की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बिलिंग्स ने अब तक 74 फर्स्ट क्लास मैचों में 34.29 की औसत से 3,327 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने छह शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं इंग्लैंड की ओर से 25 वनडे मैचों में 33.72 की औसत से 607 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगा लिए हैं। इसके अलावा 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बिलिंग्स ने 417 रन अपने नाम किए हैं।
बल्लेबाजी के दौरान बेयरस्टो भी हुए हैं चोटिल
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान बटलर चोटिल हो गए थे। वहीं टीम में मौजूद जॉनी बेयरस्टो भी आज बल्लेबाजी के दौरान चोट लगा बैठे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बेंच पर मौजूद ओली पोप कीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं स्टोक्स भी फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में कई खिलाड़ियों के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बिलिंग्स को टीम से जोड़ा गया है।
सीरीज हार चुकी है इंग्लिश टीम
शुरुआती तीन टेस्ट हारकर इंग्लैंड टीम सीरीज गंवा चुकी है। सम्मान के लिए खेल रही इंग्लिश टीम चौथे टेस्ट में भी संघर्ष कर रही है। सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं और फिलहाल 158 रनों से पीछे है। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को संभालने का प्रयास किया है।