एशेज 2021-22, चौथा टेस्ट: इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 358 रन, ऐसा रहा चौथा दिन
सिडनी में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत हो गई है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का संघर्ष जारी है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 388 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 30 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 265/6 के स्कोर पर घोषित की थी। आइए जानते हैं कैसा रहा चौथा दिन।
चौथे दिन की शुरुआत में सिमटी इंग्लैंड की पारी
तीसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाने वाली इंग्लैंड की पारी चौथे दिन की शुरुआत में काफी जल्दी निपट गई। तीसरे दिन 103 रन बनाकर नाबाद रहने वाले जॉनी बेयरेस्टो 113 के स्कोर पर आउट हुए। इंग्लैंड की पूरी पारी 294 के स्कोर पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। पैट कमिंस और नाथन लियोन को भी दो-दो विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी नहीं रही अच्छी
पहली पारी में 122 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की भी दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। 12 के कुल योग पर डेविड वॉर्नर (3) आउट हो गए थे। इसके बाद 86 के कुल योग तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवा दिए थे। स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबूशेन को बड़ी पारी खेलने से रोककर इंग्लैंड ने उम्मीद जगाई थी कि वे मैच में वापसी कर सकते हैं।
ग्रीन और ख्वाजा ने 179 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को किया मजबूत
86 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ग्रीन 74 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं ख्वाजा ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक लीच ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। मार्क वुड ने अन्य दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
ख्वाजा ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
ख्वाजा ने पहली पारी में भी शतक लगाया था और वह सिडनी में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने हैं। 1950 से अब तक एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ख्वाजा केवल चौथे बल्लेबाज बने हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ख्वाजा केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई और कुल मिलाकर तीसरे बल्लेबाज बने हैं।