Page Loader
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: ओली पोप ने जमाया टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक, जानिए उनके आंकड़े 
पोप ने टेस्ट क्रिकेट में 11 अर्धशतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@OPope32)

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: ओली पोप ने जमाया टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक, जानिए उनके आंकड़े 

Jun 02, 2023
08:44 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ओली पोप ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक जमा दिया। यह पोप के टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक है। उन्होंने इसके लिए 207 गेंदों का सामना किया। पोप ने 126 गेंदों पर शतक लगाया था। पोप 208 गेंदों पर 205 रन बनाकर आउट हुए। एंडी मैकब्राइन ने उन्हें पवेलियन भेजा। आइए पोप की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिकॉर्ड

इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक

पोप इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 1982 में इयान बॉथम ने भारत के खिलाफ 220 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था। पोप टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले नाथन एस्टल ने 153 गेंद, बेन स्टोक्स ने 163 गेंद, वीरेंद्र सहवाग ने 182, 186, 194 गेंद और ब्रेंडन मैकुलम ने 194 गेंद में यह कारनामा किया है।

डेब्यू

भारत के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू

पोप ने अपना पहला टेस्ट मैच 9 अगस्त, 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह मुकाबला भी लॉर्ड्स में खेला गया था। वह अभी अपने करियर का 36वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। इससे पहले 35 मैच की 62 पारियों में उन्होंने 32.29 की औसत और 58.79 की स्ट्राइक रेट से 1841 रन बनाए थे। वह टेस्ट में इस दोहरे शतक के अलावा 3 शतक और 11 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

घरेलू क्रिकेट

घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है पोप का प्रदर्शन? 

पोप ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 87 मैच खेले हैं और 50.06 की शानदार औसत के साथ 6,108 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 17 शतक और 24 अर्धशतक भी लगाए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में पोप ने 31 मैच खेले हैं और 33.34 की औसत से 767 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं। इंग्लैंड के लिए पोप अभी तक वनडे और टी-20 क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।

पारी

आयरलैंड ने पहली पारी में बनाए 172 रन

आयरलैंड क्रिकेट टीम पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाई। पूरी टीम 56.2 ओवर में सिर्फ 172 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गई। सलामी बल्लेबाज जेम्स मैकुलम ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। टीम के 4 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए। सबसे बड़ी साझेदारी चौथे विकेट के लिए पॉल स्टर्लिंग और मैकुलम ने निभाई। दोनों ने 90 गेंदों में 45 रन जोड़े। स्टुअर्ट ब्रॉड 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।