बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: लिटन दास ने खेली अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी पारी
बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में मंगलवार को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी पारी (73 रन) खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 9वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 41 गेंदों में पूरा किया। लिटन पारी की शुरुआत से मैदान पर टिककर बल्लेबाजी की और देर तक एक छोर पर डटकर खड़े रहे। आइए उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही लिटन की पारी और साझेदारी
इस पारी में लिटन ने 128.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का जमाया। लिटन ने पहले विकेट के लिए रोनी तालुकदार के साथ मिलकर 45 गेंदों में 55 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद उन्होंने दूसरे विकेट के लिए नजमुल हुसैन शंटो के साथ 58 गेंदों में 84 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत किया।
ऐसा रहा है लिटन का टी-20 करियर
2015 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने वाले लिटन ने 68 मैचों में 22.45 की औसत के साथ 1,482 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 73 रनों का है जो इसी मैच में आया है। वह अब तक 9 अर्धशतक जमा चुके हैं। बांग्लादेश टीम के लिए इस फॉर्मेट में 128.53 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले लिटन ने अब तक 150 चौके और 44 छक्के भी जमाए हैं।
ऐसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 158 रन बनाए। लिटन के अलावा शंटो ने 130.56 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 47 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के जमाए। इसके अलावा तालुकदार ने 109.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 24 रन बनाए। वह केवल 3 चौके जमा पाए।
बांग्लादेश पहले ही नाम कर चुका है सीरीज
बांग्लादेश के लिए इस सीरीज का महत्व काफी अधिक है। टीम इस सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त लेते हुए कब्जा जमा चुकी है। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती है। खास बात ये है कि दोनों के बीच यह पहली टी-20 सीरीज है। बांग्लादेश ने चटगांव में खेला गया पहला मैच 6 विकेट से और ढाका में खेला गया दूसरा मैच 4 विकेट से जीता था।