एशेज 2021-22: जॉनी बेयरस्टो ने लगाया सातवां टेस्ट शतक, ऐसा रहा प्रदर्शन
इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक लगाया है और अपनी टीम का संघर्ष जारी रखा है। तीसरे दिन के लंच तक चार विकेट खो देने वाली इंग्लिश टीम ने बेयरस्टो की बदौलत दिन की समाप्ति तक 258/7 का स्कोर बना लिया है और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर फिलहाल 158 रनों से पीछे है। बेयरस्टो के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा तीसरे दिन का खेल
कल के स्कोर 13/0 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम की खराब शुरुआत रही और बारिश से प्रभावित पहले सत्र में मेहमान टीम ने अपने चार विकेट खो दिए, जिसमें कप्तान रूट भी शामिल थे। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 36/4 रहा। दूसरे सत्र में स्टोक्स और बेयरस्टो ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और 99 रन जोड़ दिए। तीसरे सत्र में स्टोक्स अर्धशतक लगाकर आउट हुए जबकि बेयरस्टो ने शतक लगाकर संघर्ष जारी रखा है।
ऐसी रही बेयरस्टो की पारी
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए बेयरस्टो ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया है। यह मौजूदा एशेज सीरीज में किसी इंग्लिश बल्लेबाज की ओर से पहला शतक है। उन्होंने 140 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्के की मदद से फिलहाल 103 रन बना लिए हैं। उन्होंने बेन स्टोक्स के साथ साथ मिलकर पांचवे विकेट लिए शतकीय साझेदारी (128 रन) की। वहीं मार्क वुड (39) के साथ सातवें विकेट के लिए 72 रन भी जोड़े।
टेस्ट क्रिकेट में पार किया 4,500 रनों का आंकड़ा
बेयरस्टो के नाम अब 80 टेस्ट मैचों में 34.27 की औसत से 4,524 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 167* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ सात शतक और 22 अर्धशतक भी बनाए हैं। वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में 2017 के बाद शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। बता दें आखिरी बार इंग्लैंड से SCG में 2017 में हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में एलिस्टेयर कुक ने 244 रनों की पारी खेली थी।
बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किए 1,000 रन
बेयरस्टो ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1,000 रनों का आंकड़ा पार किया है। उनके नाम अब ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 29.51 की औसत से 1,033 रन हो गए हैं। विशेष रूप से बेयरस्टो ने कंगारू टीम के खिलाफ अपना दूसरा शतक दर्ज किया है। उनके 1,033 रनों में से 498 रन (औसत- 33.20) ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर आए हैं। इस बीच उन्होंने घरेलू सरजमीं पर 26.75 की औसत से 535 रन बनाए हैं। उनके दोनों एशेज शतक ऑस्ट्रेलिया में आए हैं।