
WTC फाइनल: ड्रॉ हुआ खिताबी मुकाबला तो कौन होगा विजेता? जानिए नियम
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने वाला यह मैच अगर ड्रॉ पर खत्म होता है तो कौन सी टीम विजेता होगी?
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के तहत अगर फाइनल ड्रॉ होता है तो दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता होंगी।
आंकड़े
पिछली बार न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था
पिछली बार भारतीय क्रिकेट टीम को WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
इस बार भारतीय क्रिकेट टीम को खिताब का दावेदार माना जा रहा है। शुभमन गिल, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।
WTC में जो रूट ने सबसे ज्यादा 3575 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने WTC में 31 पारियों में 1803 रन और स्टीव स्मिथ ने 32 पारियों में 2593 रन बनाए हैं।