बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 में इंग्लैंड को हराकर क्लीन स्वीप किया, बनाए दिलचस्प रिकॉर्ड्स
ढाका में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 16 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। तीसरे टी-20 में बांग्लादेश ने लिटन दास के अर्धशतक (73) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों के बाद 158/2 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड डेविड मलान के अर्धशतक (53) के बावजूद 142/6 का स्कोर ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
रोचक रहा तीसरा टी-20 मैच
बांग्लादेश से लिटन और रोनी तालुकदार ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद लिटन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और नजमुल हसन शांतो के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। शांतो ने 36 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड का 5 के स्कोर पर फिल सॉल्ट (0) के रूप में झटका लगा। मुश्किल घड़ी में मलान ने अर्धशतक लगाया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
लिटन दास ने बनाया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
पारी की शुरुआत करने आए लिटन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 57 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली। वह क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आउट हुए हैं। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान शांतो के साथ 58 गेंदों में 84 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
मलान ने लगाया 15वां अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए मलान ने शानदार पारी खेली और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 47 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मलान, मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हो गए। उनके अब 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 37.70 की औसत से 1,810 रन हो गए हैं। वह इस प्रारूप में इंग्लैंड से चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी बने मुस्तफिजुर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने इंग्लैंड के खिलाफ आज 14 रन देकर 1 विकेट लिया और इस दौरान महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। दरअसल, उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बांग्लादेश की ओर से विकेटों का शतक लगाने वाले, शाकिब अल हसन के बाद सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले विश्व के छठवे खिलाड़ी बन गए हैं
बांग्लादेश ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ जीती टी-20 सीरीज
यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती है। खास बात ये है कि दोनों के बीच यह पहली टी-20 सीरीज है। बांग्लादेश ने चटगांव में खेला गया पहला मैच 6 विकेट से और ढाका में खेला गया दूसरा मैच 4 विकेट से जीता था। इस सीरीज से पहले दोनों टीमें सिर्फ 1 टी-20 मैच में आपस में भिड़ी थी, जिसमें इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की थी।
बांग्लादेश ने हासिल की ये उपलब्धि
इस ऐतहासिक जीत के साथ ही बांग्लादेश अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बाद सिर्फ तीसरा ऐसा देश बना है, जिसने इंग्लैंड की टीम को किसी टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। इसके बाद 2016 में दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 सीरीज को 2-0 से जीता था।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हरा चुकी है बांग्लादेशी टीम
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश ने घर पर खेलते हुए बड़ी टीमों को धूल चटाई है। इससे पहले बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से और न्यूजीलैंड के विरुद्ध 3-2 से सीरीज जीती थी।