
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम घोषित, लिटन दास ही करेंगे कप्तानी
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी करनी है। 3 मैचों की इस सीरीज के लिए मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम घोषित की है। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर कमाल करने वाली बांग्लादेशी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और लिटन दास की कप्तानी में ही टीम अपनी चुनौती पेश करेगी। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है बांग्लादेशी टीम
टी-20 सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई को होने वाले मैच से हो जाएगी। इसके बाद 22 और 24 जुलाई को दूसरे और तीसरे मैच होंगे। तीनों मैच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। बांग्लादेशी टीम: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, और मोहम्मद सैफुद्दीन।
बांग्लादेश
बांग्लादेशी टीम ने श्रीलंका में रचा इतिहास
बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 को जीतते हुए श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। इससे पहले दोनों टीमें 5 टी-20 सीरीज में आमने-सामने हुई थी, जिसमें से 4 सीरीज को श्रीलंका ने अपने नाम किया था। इनके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी। बता दें कि श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पर 3 टी-20 सीरीज खेली, जिसमें 1 में उन्हें जीत और 1 में हार (ड्रॉ-1) मिली है।
जानकारी
बांग्लादेश से इतिहास रचने वाले कप्तान बने लिटन
श्रीलंका में टीम के उम्दा प्रदर्शन के साथ ही लिटन विदेशों में 2 टी-20 सीरीज जीतने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान बने थे। उनके नेतृत्व में भी बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज दौरे (दिसंबर 2024) पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया था।
लेखा-जोखा
हाल ही में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ की थी क्लीन स्वीप
हाल ही में मई-जून में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी की थी। उस सीरीज में बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। बता दें कि गद्दाफी स्टेडियम में सीरीज के तीनों मैच खेले गए थे। 1 जून को सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।