WTC फाइनल की विजेता टीम को मिलेंगे लगभग 13.2 करोड़ रुपये, ICC ने की घोषणा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल की इनामी राशि की घोषणा शुक्रवार (26 मई) को कर दी है। आगामी 7 जून से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले को जीतने वाली टीम को लगभग 13.2 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि उपविजेता टीम के खाते में लगभग 6.6 करोड़ रुपये आएंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इनामी राशि में नहीं हुआ है कोई बदलाव
पिछले चक्र की तुलना में इस बार भी टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि WTC 2019-21 के फाइनल के लिए भी विजेता टीमों के लिए कुल इतनी ही इनामी राशि तय की गई थी। WTC के पहले संस्करण को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था। केन विलियमसन के नेतृत्व में कीवी टीम ने खिताबी मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराया था।
दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और श्रीलंका को कितनी राशि मिलेगी?
इस चक्र में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम रही थी। प्रोटियाज टीम को लगभग 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस बार 46.97 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रही थी। इंग्लिश टीम के खाते में लगभग 2.8 करोड़ जाएंगे। इसी तरह पांचवे स्थान पर यह चक्र समाप्त करने वाली श्रीलंकाई टीम को लगभग 1.6 करोड़ रुपये मिलेंगे। उसने WTC 2021-23 में अपने 12 में से 5 टेस्ट जीते थे।
निचले पायदान की टीमों को मिलेंगे लगभग 82-82 लाख रुपये
WTC 2021-23 में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया था। गत विजेता न्यूजीलैंड ने इस बार निराश किया था और 13 में से सिर्फ 4 टेस्ट जीते थे। कीवी टीम ने अंक तालिका पर छठे स्थान पर रहते हुए ये चक्र समाप्त किया था। उनके बाद पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने क्रमशः 7वां, 8वां और 9वां स्थान हासिल किया था। निचले पायदान की इन सभी टीमों को इस बार लगभग 82-82 लाख रुपये मिलेंगे।
लगातार दूसरे WTC फाइनल में खेलने के लिए तैयार है भारत
गत उपविजेता भारत लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंचने में सफल हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम ने WTC के दूसरे चक्र में 10 मैच जीते और 5 मैच हारे हैं। इसके अलावा 3 मैच ड्रा रहे हैं। भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। शीर्ष पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 11 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है।