Page Loader
एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर, जेम्स एंडरसन की हो सकती है वापसी
जेम्स एंडरसन की इंग्लैंड टीम में हो सकती है वापसी (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर, जेम्स एंडरसन की हो सकती है वापसी

May 17, 2023
08:54 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज 2023 का पहला मैच 16 जून से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जल्दी वापसी हो सकती है। ग्रोइंग इंजरी के चलते एंडरसन टीम से बाहर चल रहे थे। अब उन्होंने अपनी चोट पर अपडेट दिया है। चोट के बावजूद आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए एंडरसन को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है।

क्या कहा

चोटिल होना अच्छा नहीं

एंडरसन ने बीबीसी के टेलेंडर्स पॉडकास्ट से कहा, "जाहिर तौर पर चोटिल होना अच्छा नहीं है, लेकिन इसके बाद अच्छा देखने को मिल सकता है। मैं कुछ ही हफ्तों में पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा।" उन्होंने आगे कहा, "यह निराश करने वाला है, क्योंकि आप हमेशा अच्छा महसूस करना चाहते हैं। आप एशेज सीरीज से पहले पर्याप्त गेंदबाजी करना चाहते हैं। इससे आप फ्रेश महसूस करते हैं और सीरीज में अपनी लय के साथ उतर सकते हैं।"