एशेज 2023: जैक लीच चोट के कारण सीरीज से हुए बाहर
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 16 जून से एशेज सीरीज खेलनी है। इस ऐतिहासिक सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले इंग्लिश टीम के लिए बुरी खबर है।
दरअसल, इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच चोट के कारण एशेज से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दे दी है। हालांकि, उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा अभी नहीं हुई है।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
चोट
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे लीच
बाएं हाथ के स्पिनर लीच आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न हुए टेस्ट में चोटिल हो गए थे। उस मैच में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए थे।
जीत के बाद लीच का स्कैन हुआ और उसमें उनके स्ट्रेस फ्रैक्चर का पता चला।
बता दें कि इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर दी है, जिसमें लीच के अलावा कोई अन्य विशेषज्ञ स्पिनर का नाम नहीं था।
टेस्ट करियर
ऐसा है लीच का टेस्ट करियर
2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले लीच ने अब तक 35 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.18 की औसत से 124 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 टेस्ट खेले, जिसमें 35.05 की औसत और 4/49 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 18 विकेट लिए।
वह 2 बार एशेज सीरीज में हिस्सा ले चुके हैं।
आंकड़े
2022 से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं लीच
पिछले कुछ सालों में लीच ने खुद को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में स्थापित किया है।
2022 की शुरुआत के बाद से उन्होंने 17 टेस्ट में 37.20 की औसत से 60 विकेट लिए हैं।
केवल ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (71) इस अवधि में उनसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस साल अब तक उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट खेले, जिसमें 33.64 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।
रिप्लेसमेंट
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
लीच की जगह रेहान अहमद या विल जैक्स को शामिल किया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 2022 के अंत में पाकिस्तान में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर जैक्स ने अब तक 2 टेस्ट में कुल 6 विकेट लिए हैं।
दाएं हाथ के लेग स्पिनर रेहान ने इकलौते टेस्ट में कुल 7 विकेट लिए हैं।
ये दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं।
जानकारी
एशेज के शुरुआती 2 मैचों के लिए इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डेन लॉरेंस, ओली पोप (विकेटकीपर), मैथ्यू पोट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।