मुस्तफिजुर रहमान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 100 विकेट, शाकिब के क्लब में हुए शामिल
ढाका में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 16 रन से हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। इस मैच में बांग्लादेश के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अहम उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले विश्व के छठे और बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शाकिब के बाद 100 विकेट वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी बने मुस्तफिजुर
आज के मैच में मुस्तफिजुर ने अपने 4 ओवरों में 3.50 की इकॉनमी रेट से 14 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने डेविड मलान के रूप में इकलौता विकेट हासिल किया। वह अब स्टार ऑलराउंडर और टीम के कप्तान शाकिब अल हसन के बाद विकेटों का शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं। बता दें, शाकिब के नाम 112 टी-20 मैचों में 21.39 की औसत से 130 विकेट हैं।
इस क्लब में शामिल हुए मुस्तफिजुर
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट हासिल करने वाले विश्व के पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विकेटों का शतक लगाने वाले विश्व के सिर्फ छठे गेंदबाज बने हैं। बता दें, उनके और शाकिब के अलावा न्यूजीलैंड के टिम साउथी और ईश सोढ़ी, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान ये कारनामा कर चुके हैं।
शानदार रहा है मुस्तफिजुर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
मुस्तफिजुर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 2015 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पदार्पण किया था। बांग्लादेश की जर्सी में उन्होंने अब तक 80 टी-20 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 21.96 की औसत और 7.55 की इकॉनमी रेट से 100 विकेट ले लिए हैं। इस बीच 22 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 4 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
बांग्लादेश ने 16 रन से जीता तीसरा टी-20
तीसरे टी-20 में टॉस हारकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश से लिटन दास ने शानदार अर्धशतक (73) लगाया। उनके अलावा नजमुल हसन ने 36 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए और मेजबान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड से डेविड मलान ने 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 30 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, लेकिन कसी हुई गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड 142/6 का स्कोर बना सका।