
टी-20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया का सफर हुआ समाप्त, आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को रोमांचक मुकाबले में हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का मौजूदा संस्करण में अभियान समाप्त हो गया।
यह लगातार दूसरा ऐसा संस्करण रहा, जिसमें कंगारू टीम अंतिम-4 में पहुंचने में नाकामयाब रही है।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सफर पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डालते हैं।
ग्रुप चरण
ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया ने जीते अपने चारों मैच
ग्रुप-B में मौजूद रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पहले मैच में ओमान क्रिकेट टीम को 39 रन से हराया था।
इसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में उसने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 36 रन से करारी शिकस्त दी। अपने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया।
अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में इस टीम ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया था। ग्रुप- B में ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष पर रहते हुए अगले दौरे में प्रवेश किया था।
सुपर-8
सुपर-8 में सिर्फ 1 ही मैच जीत सकी ऑस्ट्रेलियाई टीम
सुपर-8 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 28 रन से हराया था।
इसके बाद दूसरे मुकाबले में कंगारू टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 21 रन से हार झेलनी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मैच में जीत की दरकार थी, लेकिन टीम भारत की कठिन चुनौती को पार नहीं कर सकी। भारत ने वो मैच 24 रन से जीता
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया से सर्वाधिक रन ट्रेविस हेड ने बनाए। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 7 पारियों में 42.50 की औसत और 158.38 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए।
उनके साथी जोड़ीदार डेविड वार्नर ने 7 पारियों में 29.66 की औसत और 139.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 178 रन बनाए। उन्होंने ओमान और बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक भी लगाए।
मार्कस स्टोइनिस ने 164.07 की स्ट्राइक रेट से 169 रन अपने नाम किए।
विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा विकेट एडम जैम्पा ने लिए। इस लेग स्पिनर ने 7 मैचों में 14.38 की औसत और 6.67 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए।
ऑलराउंडर स्टोइनिस ने 15.10 की औसत और 8.88 की इकॉनमी रेट के साथ 10 सफलताएं हासिल की।
प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 5 मैचों में 16.00 की औसत और 7.57 की इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट लिए।
रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
कमिंस ने सुपर-8 चरण में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली। वह लगातार 2 मैचों में हैट्रिक लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने।
उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रेट ली, एश्टन एगर और नाथन एलिस हैट्रिक अपने नाम कर चुके हैं।
वार्नर ने ओमान के खिलाफ मैच में 56 रन की पारी खेली। इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले बल्लेबाज बन गए थे।