Page Loader
टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबलों में इन टीमों ने बनाए हैं सबसे कम स्कोर
सेमीफाइनल में सिर्फ 56 रन पर ढेर हुआ अफगानिस्तान (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबलों में इन टीमों ने बनाए हैं सबसे कम स्कोर

Jun 27, 2024
04:37 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। यह पहला मौका है, जब प्रोटियाज टीम ने इस टूर्नामेंट के इतिहास के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। इस सेमीफाइनल मुकाबले में अफगान टीम सस्ते में ही सिमट गई थी। इस बीच टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के सबसे कम टीम स्कोर पर एक नजर डालते हैं।

#1 

अफगानिस्तान (56/10 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024)

ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया। पावरप्ले के बाद अफगानिस्तान ने 28 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। प्रोटियाज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के बीच अफगानिस्तान ने लगातार विकेट गंवाए और पूरी टीम 11.5 ओवर में सिर्फ 56 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान से सिर्फ एक बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा छूआ। जवाब में छोटे से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 8.5 ओवर में हासिल किया।

#2 

वेस्टइंडीज (101/10 बनाम वेस्टइंडीज, 2009)

2009 में खेले गए टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 57 रन से हार मिली थी। ओवल में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में कैरेबियाई टीम सिर्फ 101 रन पर ढेर हो गई थी। श्रीलंका की जीत में मुथैया मुरलीधरन और एंजेलो मैथ्यूज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे।

#3 

श्रीलंका (128/6 बनाम इंग्लैंड, 2010)

2010 के टी-20 विश्व कप संस्करण के पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था। ग्रोस आइलेट में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे। इंग्लैंड के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मैथ्यूज (58) ने अर्धशतक लगाया था। जवाब में इंग्लिश टीम ने 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।

#4 

ऑस्ट्रेलिया (131/10 बनाम वेस्टइंडीज, 2012)

टी-20 विश्व कप 2012 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 74 रन से हराया था। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल के अर्धशतक (75) की मदद से 205/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कंगारू टीम सिर्फ 131 रन पर ही सिमट गई थी। वेस्टइंडीज की ओर से रवि रामपॉल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे।