युजवेंद्र चहल टी-20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के युजवेंद्र चहल ने अहम उपलब्धि हासिल की है।
इस दिग्गज लेग स्पिनर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच के दौरान अपने 350 टी-20 विकेट पूरे किए हैं।
वह टी-20 क्रिकेट में ये आंकड़ा छूने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने हैं। विपक्षी टीम के कप्तान ऋषभ पंत उनका 350वां शिकार बने हैं।
आइए उनके बेमिसाल आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
टी-20 विकेट में 350 विकेट वाले विश्व के 11वें गेंदबाज बने
चहल अब टी-20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले विश्व के 11वें गेंदबाज बन गए हैं।
वह अब ड्वेन ब्रावो (672), राशिद खान (572), सुनील नरेन (549), इमरान ताहिर (502), शाकिब अल हसन (482), आंद्रे रसेल (443), वहाब रियाज (413), लसिथ मलिंगा (390), सोहेल तनवीर (389) और क्रिस जॉर्डन (368) की विशेष सूची में शामिल हुए हैं।
भारतीय गेंदबाजों में चहल के बाद पीयूष चावला (310) और रविचंद्रन अश्विन (306) हैं।
उपलब्धि
RR से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल
चहल ने अपनी मौजूदा टीम RR की ओर से 42 मैचों में 22.17 की औसत और 8.44 की इकॉनमी रेट से 62 विकेट ले लिए हैं। वह RR की ओर से IPL में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
उन्होंने शेन वॉटसन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 78 मैचों में 27.88 की औसत से 61 विकेट लिए थे।
RR की ओर से चहल से ज्यादा विकेट सिर्फ सिद्धार्थ त्रिवेदी (65) के नाम पर हैं।
टी-20 क्रिकेट
ऐसा रहा है चहल का टी-20 करियर
चहल ने 2009 में हरियाणा की ओर से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए अपने टी-20 क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।
अपने डेढ़ दशक लम्बे करियर में उन्होंने 301 मैचों में लगभग 24 की औसत के साथ 350 विकेट ले लिए हैं। वह इस प्रारूप में 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
वह टी-20 क्रिकेट में हरियाणा के अलावा मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स से खेल चुके हैं।
IPL करियर
ऐसा रहा है चहल का IPL करियर
चहल ने अपने IPL करियर में अब तक 156 मैच खेले हैं, जिसमें 22.25 की औसत और 7.85 की इकॉनमी रेट से 201 विकेट ले चुके हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। उन्होंने 2013 में अपने IPL करियर की शुरुआत की थी।
IPL 2024 में उन्होंने अब तक 11 मैचों में 29.71 की औसत के साथ 14 विकेट ले लिए हैं।
आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं चहल
चहल ने अब तक 80 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 25.09 की औसत और 8.19 की इकॉनमी रेट के साथ 96 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
वह भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उनके बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 90 विकेट अपने नाम किए हुए हैं।