सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' का पहला गाना 'बस एक धड़क' हुआ रिलीज
क्या है खबर?
शाजिया इकबाल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धड़क 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसमें पहली बार तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी नजर आएगी। कुछ दिन पहले निर्माताओं ने 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज किया था, वहीं अब फिल्म का पहला गाना 'बस एक धड़क' जारी हो गया है।
गाना
1 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
'बस एक धड़क' गाने को श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने मिलकर गाया है, वहीं इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। गाने में तृप्ति और सिद्धांत की बेहतरीन केमिस्ट्री दिख रही है। दोनों एक-दूजे से इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। 'धड़क 2' को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। बता दें कि 'धड़क 2' साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Bas ek dhadak says it all! 💙#BasEkDhadak song out now.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) July 15, 2025
🔗- https://t.co/bUOUsb033Y#Dhadak2 releasing in cinemas on 1st August.@SiddyChats @tripti_dimri23 #KaranJohar #UmeshKrBansal @adarpoonawalla @apoorvamehta18 @MeenuAroraa @somenmishra0 @DeshmukhPragati #ShaziaIqbal… pic.twitter.com/y5cJ3KvrUu