टी-20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान का सफर हुआ समाप्त, आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
इसके साथ ही अफगानिस्तान का मौजूदा संस्करण में अभियान समाप्त हो गया है।
यह टी-20 विश्व कप के इतिहास में पहला ऐसा मौका रहा, जिसमें अफगानिस्तान अंतिम-4 में पहुंचने में कामयाब रही।
इस बीच उनके सफर पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डाल लेते हैं।
ग्रुप चरण
ग्रुप चरण में अफगानिस्तान को मिली सिर्फ एक हार
ग्रुप-C में मौजूद रही अफगान टीम ने पहले मैच में युगांडा क्रिकेट टीम को 125 रन से हराया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में उसने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 84 रन से करारी शिकस्त दी।
तीसरे मैच में राशिद खान की टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया। आखिरी ग्रुप मुकाबले में इस टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 104 रन से हार मिली।
ग्रुप-C में अफगानिस्तान दूसरे स्थान पर रही और अगले दौरे में प्रवेश किया था।
सुपर-8
सुपर-8 में भी सिर्फ 1 मैच हारी अफगानिस्तान
सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 47 रन से करारी हार मिली थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की।
दूसरे मुकाबले में अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ था।
अब उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी सुपर-8 के मुकाबले में बांग्लादेश को हर हाल में हराना था। जहां उन्होंने 8 रन से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में पहुंच गए।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
इस संस्करण में अफगानिस्तान से सर्वाधिक रन विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए। दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 8 पारियों में 35.12 की औसत और 124.33 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए।
उनके साथी जोड़ीदार इब्राहिम जादरान ने 8 पारियों में 28.87 की औसत और 107.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 231 रन बनाए।
गुरबाज ने इस विश्व कप में 3 अर्धशतक लगाए, वहीं जादरान के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले।
विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इस संस्करण में अफगानिस्तान से सबसे ज्यादा विकेट फजलहक फारूकी ने लिए। इस तेज गेंदबाज ने 8 मैचों में 9.41 की औसत और 6.31 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट झटके।
कप्तान राशिद ने 12.78 की औसत और 6.78 की इकॉनमी रेट के साथ 14 सफलताएं हासिल की।
प्रमुख तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने 8 मैचों में 12.30 की औसत और 6 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट लिए।
रिकॉर्ड
अफगानिस्तान ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
फारूकी टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने वनिंदु हसरंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। हसरंगा ने 2021 में 16 विकेट लिए थे।
राशिद 150 से ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले न्यूजीलैंड के टिम साउथी (164) ही सिर्फ ऐसा कर चुके हैं।
गुरबाज और जादरान एक टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 100 से ज्यादा रन की साझेदारी (3) निभाने वाली जोड़ी बनी।