टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, शाहीन अफरीदी की हुई वापसी
टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में शाहीन अफरीदी की वापसी हुई है। वह चोट के कारण एशिया कप 2022 में नहीं खेल सके थे। दूसरी तरफ फखर जमान को टीम से बाहर किया है। वह स्टैंडबाई के तौर पर टीम के साथ रहेंगे। आइए पाकिस्तान की टीम पर नजर डालते हैं।
शान मसूद को मिला मौका
बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद को टीम में मौका मिला है। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 में 12 पारियों में 138.15 के स्ट्राइक रेट से 478 रन बनाए थे। हाल ही में मसूद ने नेशनल टी-20 कप की आठ पारियों में 129.93 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए थे। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ये रन उन्होंने मध्य क्रम में बनाए थे, जो पाकिस्तान के लिए पिछले कुछ समय से कमजोर पक्ष रहा है।
फखर, दहानी और हसन अली टीम से बाहर
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा रहे शाहनवाज दहानी और फखर को विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में नहीं रखा गया है। हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर टीम के साथ रहेंगे। फखर अभी चोट से जूझ रहे हैं, इसीलिए उन्हें मुख्य टीम में नहीं रखा गया है। वहीं हसन अली भी टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के मैच में खेलते हुए दिखे थे।
ऐसी है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम में एशिया कप में धमाल मचाने वाले नसीम शाह भी मौजूद हैं। ऐसे में शाहीन की वापसी के साथ पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी विभाग मजबूत नजर आ रहा है। पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर रिजर्व: फखर जमान, मोहम्मद हारिस और शाहनवाज दहानी।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए आलराउंडर आमिर जमाल और मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद को चुना है। ये चोटिल फखर और अफरीदी की जगह सीरीज के लिए चुने गए हैं। टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आमिर जमाल, अबरार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, शान मसूद और उस्मान कादिरी।
ऐसा है पाकिस्तान का टी-20 क्रिकेट का कार्यक्रम
पाकिस्तान 20 सितंबर से 02 अक्टूबर तक इंग्लैंड के खिलाफ सात टी-20 मैचों की सीरीज घर पर खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां वह 07 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश उस टी-20 त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम होगी। टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं। वहीं पाकिस्तान 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ विश्व कप में अपना पहला मैच खेलेगी।