टी-20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश का सफर हुआ समाप्त, आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सफर बीते मंगलवार (25 जून) को समाप्त हो चुका है। नजमुल हसन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेशी टीम को सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। बता दें कि अफगान टीम बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ सुपर-8 चरण के लिए ग्रुप-1 में मौजूद थी। इस संस्करण में बांग्लादेश के सफर पर एक नजर डालते हैं।
ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश ने जीते थे 3 मैच
ग्रुप-D में मौजूद रही बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हराया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपने दूसरे मुकाबले में उसे 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अपने तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 25 रन से शिकस्त दी थी। अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने नेपाल को 21 रन से हराया था।
सुपर-8 में कोई भी मैच नहीं जीत सकी बांग्लादेशी टीम
ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेशी टीम ने दूसरे दौर में निराश किया। सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शिकस्त झेली थी। अपने दूसरे मैच में इस टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ करारी हार मिली थी। शुरुआती 2 मुकाबले गंवाने के बावजूद बांग्लादेश के पास अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराने के बाद सेमीफाइनल में जाने का मौका था। हालांकि, वह अफगानिस्तान को नहीं हरा सके।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने इस संस्करण में निराश किया और यही टीम की असफलता का मुख्य कारण रहा। तौहीद हृदोय ने 7 पारियों में 21.85 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 153 रन बनाए। लिटन दास ने 7 पारियों में 23.16 की औसत से 139 रन अपने नाम किए, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल रहा। कप्तान शांतो ने 95.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 112 रन अपने नाम किए।
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
बांग्लादेश से गेंदबाजी में रिशाद हुसैन ने प्रभावित किया। इस लेग स्पिनर ने 7 मैचों में 13.85 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए। तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने 7 मैचों में 13.54 की औसत के साथ 11 विकेट चटकाए हैं। तस्कीन अहमद ने 6 मैचों में 6.42 की इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट लिए हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने 5.46 की इकॉनमी रेट से 8 ही सफलताएं हासिल की हैं।
बांग्लादेश की ओर से बने ये रिकॉर्ड्स
रिशाद अब बांग्लादेश की ओर से एक संस्करण में सबसे ज्यादा (14) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब अल हसन ने टी-20 विश्व कप में अपने 50 विकेट पूरे किए। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने। शाकिब ने नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 2,500 रन भी पूरे किए। वह इस आंकड़े को छूने वाले पहले बांग्लादेशी बने थे।