अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड: पहले वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज 7 मार्च (गुरुवार) से होने वाला है। दोनों टीम के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से जीत मिली थी। पहला वनडे मुकाबला शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीम पहले मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन करना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान टीम
अफगानिस्तान के पास अनुभवी खिलाड़ियों की फौज है। टीम का प्रदर्शन हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट में कमाल का रहा है। ऐसे में रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी और इब्राहिम जादरान जैसे खिलाड़ी आयरलैंड की टीम को परेशान कर सकते हैं। चोटिल राशिद खान इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अखिल, नूर अहमद, कैस अहमद, फरीद अहमद और फजलहक फारूकी।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है आयरलैंड की टीम
आयरलैंड की टीम मुकाबले में अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकती है। पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी और हैरी टेक्टर जैसे खिलाड़ी टीम को जीत दिला सकते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट के दौरान टीम का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कर्टिस कैम्फर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, ग्राहम ह्यूम, थियो वैन वोर्कोम
आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 2010 में खेला गया था। अब तक दोनों टीम के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं। 16 मैच में अफगानिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की है। 13 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। दोनों टीम आखिरी बार वनडे क्रिकेट में साल 2021 में भिडे़ थे। उस मैच को अफगानिस्तान ने 36 रन से जीता था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
उमरजई ने पिछले 10 वनडे में 95 की औसत से 475 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 105.08 की रही है। रहमत ने 10 मैच में 46.78 की औसत से 421 रन बनाए हैं। कैम्फर के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 56.67 की औसत से 340 रन निकले हैं। स्टर्लिंग ने पिछले 10 मैच में 288 रन बनाए हैं। नबी ने पिछले 10 मुकाबलों में 10 विकेट झटके हैं। अडायर ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (कप्तान)। बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग, हशमतुल्लाह शाहिदी, इब्राहिम जादरान (उपकप्तान) और एंड्रयू बालबर्नी। ऑलराउंडर्स: रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी। गेंदबाज: फजलहक फारूकी, कैस अहमद और मार्क अडायर। आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह वनडे मुकाबला 7 मार्च (गुरुवार) को शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है। भारत में टीवी पर यह मुकाबला लाइव नहीं आएगा।