टी-20 विश्व कप में इन स्पिन गेंदबाजों ने किए हैं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है।
वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर स्पिन गेंदबाज प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में टीमों ने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों का चुनाव किया है।
पिछले कुछ सालों में कई स्पिनरों ने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है।
विश्व कप में स्पिन गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
#1
अजंता मेंडिस
श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड दर्ज है।
उन्होंने 2012 के टी-20 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने 4 ओवर में 8 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे। इस बीच उन्होंने 2 मेडन ओवर किए थे।
मेंडिस विश्व कप के किसी एक मैच में 6 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उस मैच में जिम्बाब्वे की टीम 100 रन पर ही ढेर हो गई थी।
#2
रंगना हेराथ
रंगना हेराथ टी-20 विश्व कप में 5 विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य श्रीलंकाई स्पिनर हैं।
उन्होंने 2014 के ग्रुप-1 मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3.3 ओवर में 3 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।
चटगांव में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन का स्कोर बनाया था।
जवाब में हेराथ की उम्दा गेंदबाजी के सामने कीवी टीम 15.3 ओवर में 60 रन पर ही सिमट गई थी।
#3
एडम जैम्पा
लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने टी-20 विश्व कप 2021 में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 19 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
बांग्लादेश की टीम 73 रन पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया था।
विशेष रूप से जैम्पा ने 13 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की 2021 की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
#4
मुजीब उर रहमान
2021 में अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। अफगान ऑफ स्पिनर ने ग्रुप-2 मुकाबले में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।
शारजाह में खेले गए मैच में अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/4 का स्कोर बनाया।
जवाब में मुजीब की उम्दा गेंदबाजी के सामने स्कॉटलैंड की टीम सिर्फ 60 रन पर ही ढेर हो गई थी।