तीसरा वनडे: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर 3-0 से जमाया सीरीज पर कब्जा, ये बने रिकॉर्ड्स
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में अफगान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 266 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम ने पथुम निसांका के शतक की बदौलत 35.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही अफगान टीम
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम की ओर से रहमत शाह (65), अजमतुल्लाह उमरजई (54) और रहमनुल्लाह गुरबाज (48) को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेला पाया। इससे पूरी टीम 266 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका से प्रमोद मदुशान ने सर्वाधिक 3 और असिथा फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालागे और धनंजय डीसिल्वा ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में श्रीलंका ने निसांका (118) और फर्नाडाें की पारियों के दम पर 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
रहमत ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
रहमत ने मैच में 84.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए गुराबज (48) के साथ 57 रन अहम साझेदारी निभाई। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 28वां और श्रीलंका के खिलाफ 7वां अर्धशतक है, जिसे उन्होंने 57 गेंदों में पूरा किया। इससे पहले उन्होंने दूसरे वनडे में भी 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
उमरजई ने जड़ा अपना 5वां वनडे अर्धशतक
उमरजई ने भी मैच में 91.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 5वां और श्रीलंका टीम के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने इकराम अलिखिल (32) के साथ 5वें विकेट के लिए 57 रन की अहम साझेदारी निभाई। उमरजई ने सीरीज के पहले वनडे में नाबाद 149 रन की शानदार शतकीय पारी भी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
मदुशान ने चटकाए 3 विकेट
मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज मदुशान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने मोहम्मद नबी (14), शराफुद्दीन अशरफ (4) और कैस अहमद (11) को अपना शिकार बनाते हुए अफगान टीम की बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया। उन्होंने 8.2 ओवर में 45 रन खर्च करते हुए ये सफलताएं अर्जित की। यह उनके वनडे करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन साबित हुआ और इसकी मदद से टीम को आसान जीत मिल गई।
निसांका ने जड़ा वनडे सीरीज में अपना दूसरा शतक
मैच में निसांका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 5वां शतक जड़ा। उन्होंने फर्नांडो (91) के साथ पहले विकेट के लिए 23 ओवर में 173 जोड़े। वह अपनी पारी में 101 गेंदों में 118 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 शानदार छक्के भी जड़े। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में नाबाद 210 रन की पारी खेली थी। वह श्रीलंका के लिए वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
निसांका ने पूरे किए 2,000 वनडे रन
निसांका ने अपनी इस पारी के दौरान 44वां रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 52वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले श्रीलंका के 20वें बल्लेबाज बने हैं। वह वनडे में सबसे तेज 2,000 रन पूरे करने वाले श्रीलंकाई भी बने हैं। उनसे पहले उपुथ थरंगा ने 62 पारियों में यह कारनामा किया था। श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन कुमार संगाकारा (13,975) के नाम दर्ज हैं।
फर्नांडो चौथा वनडे शतक जड़ने से चूके
मैच में फर्नांडो ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (91) पारी खेली। वह दुर्भाग्यशाली रहे कि महज 9 रन से चौथा वनडे शतक पूरा करने से चूक गए। आउट होने से पहले निसांका (118) के साथ पहले विकेट के लिए 23 ओवर में 173 रन की साझेदारी निभाई। वह 66 गेंदों में 137.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 शानदार छक्के जड़े।