
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: आंकड़ों में टी-20 सीरीज का प्रीव्यू और कुछ अन्य जरूरी बातें
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम सात मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है। पहले कुछ मैचों में मोईन अली इंग्लिश टीम की कप्तानी करेंगे। नियमित कप्तान जोस बटलर फिलहाल चोट से उबर रहे हैं और फिट होते ही टीम के साथ जुड़ेंगे।
टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है।
आइए आंकड़ों में जानते हैं सीरीज का प्रीव्यू और कुछ अन्य जरूरी बातें।
टीमें
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है दोनों टीमें
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आमिर जमाल, अबरार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, शान मसूद और उस्मान कादिरी।
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, डेविड मलान, विल जैक्स, सैम कर्रन, लियाम डाउसन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, जॉर्डन कॉक्स, फिलिप साल्ट, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, आदिल रशीद, ओली स्टोन, रीस टोप्ली और मार्क वुड।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब इस टीम के खिलाफ 14 मैच जीते हैं और छह में उन्हें हार मिली है।
रन
मोर्गन ने बनाए हैं सबसे अधिक रन
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने दोनों देशों के बीच हुए टी-20 मैचों में सबसे अधिक 427 रन बनाए हैं। तीन अर्धशतक लगाने वाले मोर्गन का औसत 35.58 का रहा है। केविन पीटरसन (348) और मोहम्मद हफीज (324) भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
बाबर आजम ने 45.83 की औसत के साथ 275 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान ने एक सीरीज में सबसे अधिक 176 रन बनाए हैं।
विकेट
स्वान ने लिए हैं सबसे अधिक विकेट
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने दोनों देशों के बीच हुए मैचों में सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 10.46 की औसत के साथ 17 विकेट हासिल किए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड (15) और आदिल रशीद (12) भी इस लिस्ट में हैं।
पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे अधिक 10 विकेट लिए हैं। शाहीन अफरीदी ने सात विकेट चटकाए हैं। स्वान लियाम प्लंकेट और रशीद ने संयुक्त रूप से एक सीरीज में सबसे अधिक छह विकेट लिए हैं।
बाबर आजम
3,000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बन सकते हैं बाबर
बाबर ने अब तक 42.36 की औसत के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,754 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में 3,000 रन पूरे करने से केवल 246 रन पीछे हैं। वह ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बनेंगे। कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बनेंगे।
रिजवान ने 51.13 की औसत के साथ 1,943 रन बनाए हैं। वह अपने 2,000 रन पूरे कर सकते हैं।
मलान और मोईन
मलान और मोईन हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धियां
डेविड मलान ने 39.19 की औसत के साथ 1,411 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में अपने 1,500 रन पूरे करने से केवल 89 रन दूर हैं। वह रनों के मामले में शाहिद अफरीदी (1,416), एविन लुईस (1,423), शेन वॉटसन (1,462) और महेला जयवर्धने (1,493) से आगे निकल सकते हैं।
मोईन ने लगभग 145 की स्ट्राइक-रेट के साथ 798 रन बनाए हैं। वह भी अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।