
IPL 2020: UAE में स्टेडियम में दर्शकों को आने की मिल सकती है अनुमति
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के आयोजन के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) तैयार दिख रही है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कंफर्म कर दिया है कि 19 सितंबर से 08 नवंबर तक IPL का आयोजन होना है।
IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग रविवार को होनी है, लेकिन इससे पहले ही ECB ने कहा है कि यदि सरकार की अनुमति मिलती है तो स्टेडियम में 30-50 प्रतिशत दर्शकों को आने की छूट दी जा सकती है।
बयान
BCCI की हरी झंडी मिलते ही अपनी सरकार के सामने रखेंगे प्रस्ताव- ECB सेक्रेटरी
मुबशीर उस्मानी ने बीते शुक्रवार को फोन पर PTI से कहा कि BCCI से हरी झंडी मिलते ही वह अपने सरकार के पास पूरे प्रस्ताव के साथ जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, "हम निश्चित तौर पर चाहते हैं कि हमारे लोग इस बेहतरीन इवेंट का लुत्फ उठाएं, लेकिन यह पूरी तरह से सरकार का निर्णय है। यहां के अधिकतर इवेंट्स में 30-50 प्रतिशत क्षमता होती है और हम भी इसी आंकड़े के बारे में सोच रहे हैं।"
आयोजन की तैयारी
BCCI के जवाब का कर रहे हैं इंतजार- उस्मानी
उस्मानी ने यह भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनके प्रस्तावों को उनकी सरकार मान लेगी और उन्होंने यह भी बताया कि UAE में लोग लगभग आम जीवन जी रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "IPL शुरु होने में अभी समय है तो हम और बेहतर स्थिति में होंगे। हम अभी भारत सरकार की अनुमति के बारे में BCCI के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, हम आयोजन के लिए तैयार हैं।"
मीटिंग
गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिए जाने हैं अहम निर्णय
गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग रविवार को होनी है और इसमें कई अहम निर्णय लिए जाने हैं।
लीग का आयोजन कब से कब तक किया जाना है यह साफ हो चुका है, लेकिन मीटिंग के बाद लीग का फुल शेड्यूल घोषित किया जा सकता है।
इसके अलावा टीमों के यात्रा, UAE में ठहरने और ट्रेनिंग को लेकर भी चीजें साफ हो सकती हैं।
कोरोना से बचाव के लिए भी प्रोटोकॉल तय किया जा सकता है।
कोरोना वायरस
UAE में 300 से भी कम हैं रोजाना कोरोना के मामले
UAE में पिछले आठ दिनों में लगभग 2,250 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और एक दिन में मिलने वाले मामलों की संख्या 300 से कम बनी हुई है।
देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 60,506 हैं और इसमें से 53,909 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
24 जुलाई को 6,500 से ज़्यादा एक्टिव केस रहने के बाद बीते शुक्रवार की रिपोर्ट के बाद एक्टिव केस की संख्या 6,300 से कम हो गई है।