Page Loader
IPL डील बचाने के लिए कोहली को स्लेज करने से डरते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स- माइकल क्लार्क

IPL डील बचाने के लिए कोहली को स्लेज करने से डरते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स- माइकल क्लार्क

लेखन Neeraj Pandey
Apr 07, 2020
01:47 pm

क्या है खबर?

यह बात तो सभी को पता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड सबसे धनी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है। IPL ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें खेलने की इच्छा दुनिया का हर खिलाड़ी रखता है। लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने देश के खिलाड़ियों पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि वह अपने IPL डील को बचाने के लिए विराट कोहली और भारतीय टीम की चाटुकारिता करते हैं।

बयान

भारतीय खिलाड़ियों को स्लेज करने से डरती हैं टीमें- क्लार्क

क्लार्क ने कहा कि सबको पता है कि पैसों के मामले में भारत इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में IPL के साथ सबसे ज़्यादा मजबूत है। उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट और अन्य सभी टीमें पिछले कुछ समय में विपरीत गई हैं और उन्होंने भारत की चाटुकारिता करनी शुरु कर दी है। वे कोहली या अन्य भारतीय खिलाड़ी को स्लेज करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अप्रैल में उन्हें उनके साथ खेलना भी है।"

स्लेज नहीं करने का कारण

इस कारण भारतीय खिलाड़ियों को स्लेज नहीं करते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी- क्लार्क

2015 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने यह भी कहा कि कई सारी IPL टीमों के कप्तान भारतीय हैं और यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उन्हें स्लेज नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, "खिलाड़ी ऐसा सोचते हैं कि मैं कोहली को स्लेज नहीं करूंगा और मैं चाहूंगा कि वह मुझे बैंगलोर में खरीदें ताकि मैं छह हफ्तों में एक मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई कर सकूं।"

खेल में बदलाव

यही कारण है कि सॉफ्ट हो गया था हमारा खेल- क्लार्क

क्लार्क का मानना है कि इस तरीके से ऑस्ट्रेलिया अपना दबदबा खो देगा और दशकों तक चली उनकी क्रूरता जिसके लिए वे विख्यात थे वह खो जाएगी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया उस छोटे से दौर से गुजरा है जहां हमारा खेल काफी सॉफ्ट हो गया था। इस दौरान हम उतने कठोर नहीं रह गए जितने कि हम कभी हुआ करते थे।"

IPL 2020 नीलामी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को मिले हैं खूब पैसे

IPL 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को खूब पैसे मिले हैं। तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रूपये की कीमत में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा है। वह लीग के सबसे महंगे विदेशी और दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा है। नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है।