केविन पीटरसन ने बताया, इस तरह कराया जा सकता है IPL 2020 का आयोजन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण की शुरुआत 29 मार्च से ही होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ाना पड़ा था।
पूरा भारत 14 अप्रैल तक लॉकडाउन में है तो IPL के इस साल आयोजन पर लगातार संकट के बादल गहराते जा रहे हैं।
हालांकि, केविन पीटरसन को लगता है कि IPL का आयोजन होगा और उन्होंने इसके लिए एक प्लान भी बताया है।
सुझाव
3-4 हफ्तों में ही करा लिया जाए पूरा टूर्नामेंट- पीटरसन
पीटरसन का कहना है कि टूर्नामेंट को तीन सुरक्षित मैदानों में खेला जाना चाहिए और साथ ही फैंस को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "मेरे ख्याल से दुनिया का हर खिलाड़ी IPL खेलने के लिए उत्सुक है। कुछ ऐसा किया जा सकता है जिसमें तीन स्टेडियम में 3-4 हफ्तों के बीच ही पूरा टूर्नामेंट खेल लिया जाए।"
पीटरसन ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो फ्रेंचाइजियों को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा।
फैंस
फैंस को खतरे में डालने की जरूरत नहीं- पीटरसन
पीटरसन ने आगे कहा कि यदि तीन मैदानों में इसका आयोजन कराया जाता है तो हमें पता होगा कि यह सुरक्षित है।
उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि इन हालात में फैंस को खतरे में डाला जाना चाहिए। मेरे हिसाब से फैंस को यह बात समझनी होगी कि फिलहाल वे लाइव मैच नहीं देख सकते हैं।"
संजय मांजरेकर ने भी पीटरसन की बात से सहमति जताई है।
IPL 2020
IPL को लेकर चल रही हैं तमाम तरह की बातें
IPL 2020 को लेकर पिछले महीने एक बड़ी अपडेट आई थी और उसमें कहा गया था कि इस साल PL का आायोजन करा पाना मुश्किल लग रहा है।
हाल ही में एक BCCI ऑफिशियल ने कहा था कि यदि 2020 टी-20 विश्व कप स्थगित होता है तो फिर IPL को अक्टूबर-नवंबर में आयोजित कराया जा सकता है।
वास्तविकता यह है कि फिलहाल IPL को लेकर किसी भी तरह की तैयारी नहीं हो रही है।
लॉकडाउन
लॉकडाउन खत्म होने के बाद साफ हो सकेगी स्थिति
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,350 से ज़्यादा हो चुकी है तो वहीं 77 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
14 अप्रैल को 21 दिन के लॉकडाउन की समाप्ति हो रही है और इसके बाद सरकार आगे की एडवाइजरी जारी करेगी।
BCCI को भी सरकार की इस एडवाइजरी का इंतजार है क्योंकि इसके बाद ही IPL के आयोजन को लेकर चीजें साफ हो सकेंगी।