2021 में टी-20 विश्वकप आयोजित करना चाहती है ऑस्ट्रेलिया, ICC को लिखा पत्र
बीते बुधवार को खबरें आई थी कि 2020 टी-20 विश्वकप को 2022 तक के लिए स्थगित किया जा सकता है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बाद में साफ किया था कि टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिए अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। दूसरी ओर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ICC की फाइनेंशिल एंड कॉमर्शियल अफेयर्स कमेटी (F&CA) को लेटर लिखकर 2021 में टी-20 विश्वकप आयोजन की इच्छा जाहिर की है।
2021 में करना चाहते हैं विश्वकप का आयोजन- CA चेयरमैन
ICC चेयरमैन एर्ल एडिंग्स ने अपने पत्र में साफ किया है कि 2020 इवेंट को रद्द करके उन्हें 2022 में मौका देने से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि 2020 महिला टी-20 विश्वकप को उन्होंने इतना सफल बनाने के लिए काफी निवेश किया था। यह भी बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोक दिया है जिससे 2021 में वे आसानी से टी-20 विश्वकप आयोजित कर सकता है।
2021 में भारत को आयोजित करना है टी-20 विश्वकप
2020 टी-20 विश्वकप को इस साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित करना था जो अब संभव नहीं दिख रहा है। इसे 3-4 महीने के लिए आगे भी नहीं बढ़ाया जा सकता है क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड में महिला क्रिकेट विश्वकप खेला जाना है। 2021 में अक्टूबर-नवंबर में भारत को 2021 टी-20 विश्वकप का आयोजन करना है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इवेंट को स्थगित किया जाता है तो फिर भारत के साथ अदला-बदली ही एक विकल्प हो सकता है।
F&CA का हिस्सा नहीं है BCCI
एडिंग्स ने अपने ई-मेल को केवल F&CA को ही भेजा है जिसकी अगुवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन एहसान मनी कर रहे हैं। BCCI इस कमेटी का हिस्सा नहीं है तो वहीं CA चेयरमैन इस कमेटी में शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि CA ने एक हफ्ते पहले ही ई-मेल भेजा था। F&CA पहले ही 4-5 महीने के अंतराल पर दो इवेंट कराने के पक्ष में नहीं है।
बुधवार से चल रही अटकलों पर आज साफ हो सकती है स्थिति
बुधवार को रिपोर्ट्स आई कि 2020 टी-20 विश्वकप को 2022 तक स्थगित किया जा सकता है। ICC ने इसका खंडन करते हुए कहा, "टी-20 विश्वकप के स्थगित होने की खबरें अफवाह हैं और ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कोरोना की स्थिति देखते हुए इसके आयोजन की तैयारियां जारी हैं।" आज ICC की 28वीं बोर्ड मीटिंग में टी-20 विश्वकप की स्थिति साफ हो सकती है।
BCCI ने अब तक नहीं खोले हैं अपने पत्ते
BCCI ने अब तक टी-20 विश्वकप के आयोजन को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और उन्होंने ICC के हर निर्णय से सहमत होने की बात कही है। यदि BCCI को IPL का आयोजन करने का मौका मिलता है तो उन्हें टी-20 विश्वकप के एक साल आगे बढ़ने से ज़्यादा समस्या नहीं होनी चाहिए। BCCI अपनी अधिकतम रेवेन्यू IPL और द्विपक्षीय सीरीज़ से हासिल करती है और उसमें वे व्यवधान नहीं पड़ने देना चाहेंगे।