शाकिब अल हसन बोले- 2019 विश्वकप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवार्ड के हकदार थे विलियमसन
2019 क्रिकेट विश्वकप में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 606 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट भी हासिल किए थे। हालांकि, उनकी टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। न्यूजीलैंड टूर्नामेंट की रनरअप टीम रही और उनके कप्तान केन विलियमसन ने 578 रन बनाए और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शाकिब ने भी अब कहा है कि विलियमसन उस अवार्ड के हकदार थे।
'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' के हकदार थे विलियमसन- शाकिब
क्रिकबज़ के शो पर हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान शाकिब ने कहा विश्वकप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनना किसी खिलाड़ी के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हो सकती है। उन्होंने आगे कहा, "केन विलियमसन अवार्ड के हकदार थे क्योंकि जिस तरह से उन्होंने अपनी टीम को लीड किया और उन्हें फाइनल में पहुंचाया उसकी मैं हमेशा तारीफ करूंगा।" शाकिब ने 2012 एशिया कप में खुद को मिले 'मैन ऑफ द सीरीज़' अवार्ड को भी याद किया।
सबसे बेहतरीन थी 2019 विश्वकप में शाकिब की बल्लेबाजी औसत
शाकिब ने केवल आठ मैचों में 606 रन बना डाले और उनकी औसत 86.57 की थी जो टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज की सबसे बेहतरीन औसत थी। उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने 11 विकेट भी हासिल किए। एक विश्वकप में 600 से ज़्यादा रन बनाने और 10 से ज़्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनने वाले शाकिब को 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
शाकिब ने अपने साथ खेल चुके खिलाड़ियों को लेकर बनाई IPL इलेवन
शाकिब लंबे समय से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा हैं और कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अपने साथ खेले खिलाड़ियों को लेकर अपनी IPL इलेवन बनाई। शाकिब की इलेवन में उनके वर्तमान साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, मनीष पाण्डेय और भुवनेश्वर कुमार को जगह मिली है। हालांकि, उन्होंने अपनी टीम में लेग स्पिनर राशिद खान को शामिल नहीं किया है।
शाकिब की IPL इलेवन
डेविड वॉर्नर, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), गौतम गंभीर (कप्तान), मनीष पाण्डेय, शाकिब अल हसन, युसुफ पठान, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लक्ष्मीपति बालाजी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
शाकिब के नाम हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ बड़े रिकॉर्ड्स
11,752 रन बनाने और 562 विकेट ले चुके शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 से ज़्यादा रन बनाने और 500 से ज़्यादा विकेट लेने वाले केवल तीसरे ऑलराउंडर हैं। शाकिब वनडे में सबसे तेज 5,000 रन और 250 विकेट तथा सबसे तेज 6,000 रन और 250 विकेट का डबल लेने वाले क्रिकेटर हैं। शाकिब विश्व कप में 1,000 रन बनाने और 30 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले ऑलराउंडर हैं।