2022 तक के लिए स्थगित हो सकता है टी-20 विश्वकप, ICC चुनाव के लिए तैयार
क्या है खबर?
इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्वकप 2022 तक के लिए स्थगित हो सकता है।
ANI ने सूत्रों के हवाले से यह बात कही है, लेकिन इस पर ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन शशांक मनोहर का कार्यकाल समाप्त होने वाला है।
मनोहर के कार्यकाल को बढ़ाया नहीं जाएगा और अब ICC ने चुनाव कराने का रास्ता भी साफ कर लिया है।
2020 टी-20 विश्व कप
गुरुवार को लिया जा सकता है टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला- सूत्र
PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 टी-20 विश्वकप को स्थगित करने का फैसला गुरुवार को होने वाली ICC बोर्ड मीटिंग में लिया जा सकता है।
ICC के एक बोर्ड मेंबर ने PTI से कहा, "इस बात की उम्मीद है कि बोर्ड मीटिंग के दौरान टी-20 विश्वकप को स्थगित करने का फैसला लिया जा सकता है।"
हालांकि, यह साफ नहीं है कि इसकी औपचारिक घोषणा कल ही हो जाए।
चुनाव
मीटिंग में हो सकती है चुनाव की पुष्टि- सूत्र
इंडियन क्रिकेट के बड़े लोग लगातार फोन पर व्यस्त थे और उन्होंने बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स के साथ मिलकर चुनाव कराने का प्लान तैयार करने की कोशिश की।
ज़्यादातर लोगों का कहना है जल्द से जल्द चुनाव कराया जाना चाहिए।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा, "चुनाव का रास्ता साफ है। गुरुवार को 28वीं बोर्ड मीटिंग में इसकी पुष्टि होगी। बुधवार को इससे जुड़े पेपर तैयार किए जाएंगे।"
बयान
BCCI है स्वाभाविक लीडर- बोर्ड डॉयरेक्टर
भले ही ICC नई प्रशासनिक व्यवस्था की तैयारी में है, लेकिन उनका मुख्य फोकस वे क्रिकेट बोर्ड्स होंगे जो क्रिकेट की वापसी नहीं होने पर दिवालिया होने की कगार पर हैं।
एक बोर्ड डॉयरेक्टर ने कहा, "BCCI के पास जो स्त्रोत हैं उन्हें देखते हुए उन्हें स्वाभाविक लीडर के रूप में देखा जा रहा है। उम्मीद है कि BCCI जरूरतमंदों का हाथ थामने का काम करेगी और उनके पास ऐसा करने वाले लोग भी हैं।"
2021 टी-20 विश्वकप
भारत में ही हो सकता है 2021 टी-20 विश्वकप
पिछले हफ्ते ही TOI ने रिपोर्ट किया था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत करके ICC 2021 टी-20 विश्वकप को रिशेड्यूल कर सकती है।
एक सूत्र के मुताबिक, "ब्रॉडकास्टर्स चाहेंगे कि 2021 टी-20 विश्वकप भारत में हो। इस साल लाइव क्रिकेट की कमी के कारण रेवेन्यू को तगड़ा झटका लगा है।"
यह भी कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया 2022 अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्वकप का आयोजन करेगी।