Page Loader
मेटा के खिलाफ लंदन में लेखकों का विरोध प्रदर्शन, किताब चोरी का लगा आरोप
लंदन में मेटा के खिलाफ लेखकों का विरोध प्रदर्शन

मेटा के खिलाफ लंदन में लेखकों का विरोध प्रदर्शन, किताब चोरी का लगा आरोप

Apr 03, 2025
03:29 pm

क्या है खबर?

लंदन में कई लेखक मेटा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वे कंपनी पर बिना अनुमति उनकी किताबों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। मेटा ने कथित तौर पर इन किताबों को अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को ट्रेन करने के लिए इस्तेमाल किया। इस विरोध में उपन्यासकार केट मोसे, ट्रेसी शेवेलियर और दलजीत नागरा जैसे लेखक शामिल हैं। प्रदर्शनकारी ग्रैनरी स्क्वायर में इकट्ठा होकर मेटा के लंदन ऑफिस को विरोध पत्र सौंपेंगे।

आरोप

मेटा पर लगे आरोप 

लेखकों का कहना है कि एक किताब लिखने में सालों लगते हैं, लेकिन मेटा ने उनकी मेहनत चुराकर अपने AI को बेहतर बनाया। अमेरिका में भी इस मामले पर केस दर्ज हुआ है, जिसमें CEO मार्क जुकरबर्ग पर लिबजेन नामक डाटाबेस से चोरी की गई 75 लाख किताबों का इस्तेमाल करने का आरोप है। सोसाइटी ऑफ ऑथर्स (SoA) की अध्यक्ष ने इसे गलत और लेखकों के लिए बहुत नुकसानदायक बताया है।

मांग

लेखकों की मांग और विरोध 

प्रदर्शन करने वाले लेखक चाहते हैं कि सरकार इस पर सख्त कार्रवाई करे और मेटा को जवाबदेह बनाए। Change.org पर एक याचिका भी डाली गई है, जिस पर अब तक 7,000 से ज्यादा हस्ताक्षर हो चुके हैं। विरोध कर रहे लेखक #MetaBookThieves जैसे हैशटैग के साथ जागरूकता फैला रहे हैं। वे संसद में मेटा के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं, ताकि लेखकों के अधिकार सुरक्षित किए जा सकें।